उन्नाव: पैसा मांगने पर व्यापारी को गाली-गलौज कर दी जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

उन्नाव: पैसा मांगने पर व्यापारी को गाली-गलौज कर दी जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

उन्नाव। सफीपुर कस्बा के एक व्यापारी को डीलर बनाने के नाम पर डिटर्जेंट कंपनी ने 12 लाख रुपये हड़प लिए साथ ही रकम वापस मांगने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे डाली। फर्म मालिक ने कंपनी के मालिक सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ सफीपुर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। सफीपुर …

उन्नाव। सफीपुर कस्बा के एक व्यापारी को डीलर बनाने के नाम पर डिटर्जेंट कंपनी ने 12 लाख रुपये हड़प लिए साथ ही रकम वापस मांगने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे डाली। फर्म मालिक ने कंपनी के मालिक सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ सफीपुर कोतवाली में केस दर्ज कराया है।

सफीपुर कस्बा के सरांय सूबेदार मोहल्ला निवासी व्यापारी मोती गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसकी जय श्रीश्याम ट्रेडिंग के नाम से किराना की दुकान है और उसकी दुकान पर 13 अगस्त 2021 को कानपुर जनपद के रावतपुर में स्थित समृद्धि इंड्रस्टीज के मालिक अपने दो अन्य साथियों के साथ आये और अपनी कंपनी में बनने वाले डिटर्जेंट पाउडर की डीलर शिप देने की बात कही।

पहले केवल कस्बे की फिर पूरे जनपद की डीलर शिप नियुक्त करने का करार हुआ।जिसके लिए गोदाम, मुनीम व लेबर आदि का 32 हजार खर्च देने की बात कही गयी। वही दो लाख अग्रिम जमा करने पर प्रति माह 46 हजार का खर्च देने की बात कही गयी। इस प्रकार कंपनी ने 12 लाख की रकम जमा करा ली।

मार्केट में डिटर्जेंट पाउडर की सप्लाई की गई लेकिन कंपनी के मालिक ने अपने व्यक्तियों द्वारा उसकी रकम वसूल कर ली गयी। इस प्रकार कंपनी ने उसके 12 लाख रुपये छल कपट कर हड़प लिए। रकम मांगने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कंपनी मालिक अभिषेक त्रिपाठी, नीलू त्रिपाठी व अजय मिश्रा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-रामपुर: चेकिंग के दौरान मिलक बाईपास से गुजरती मिली रोडवेज बसें, क्षेत्रीय प्रबंधक को लिखा पत्र, मचा हड़कंप