UEFA Nations League : इटली ने नेशंस लीग फाइनल्स में बनाई जगह, इंग्लैंड और जर्मनी ने खेला ड्रॉ

लंदन। लगातार दूसरी बार विश्व कप के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी इटली फुटबॉल टीम ने हंगरी को 2 . 0 से हराकर नेशंस लीग फाइनल्स में जगह बना ली है। इटली के लिए जियाकोमो रासपाडोरी और फेडरिको डिमार्को ने गोल दागे। इटली, नीदरलैंड और क्रोएशिया ने अगले साल जून में नीदरलैंड में होने वाले …

लंदन। लगातार दूसरी बार विश्व कप के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी इटली फुटबॉल टीम ने हंगरी को 2 . 0 से हराकर नेशंस लीग फाइनल्स में जगह बना ली है। इटली के लिए जियाकोमो रासपाडोरी और फेडरिको डिमार्को ने गोल दागे। इटली, नीदरलैंड और क्रोएशिया ने अगले साल जून में नीदरलैंड में होने वाले फाइनल्स के लिए अंतिम चार में जगह बना ली है।

पुर्तगाल और स्पेन में से भी एक टीम इसमें शामिल होगी जिन्हें मंगलवार को आपस में खेलना है। इंग्लैंड और जर्मनी ने वेंबले स्टेडियम पर 3 . 3 से ड्रॉ खेला। इंग्लैंड पिछले छह मैचों में से एक भी जीत नहीं सका है और नेशंस लीग में निचले चरण में खिसक गया।

वहीं जर्मनी ने सात में से एक ही मैच जीता है। इटली ग्रुप ए3 में 11 अंक लेकर शीर्ष पर रहा।

ये भी पढ़ें : ICC T20 Ranking : टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया को हुआ फायदा, इंग्लैंड-पाकिस्तान छूटे बहुत पीछे