बरेली: कबाड़ बीनने वाले की दर्दनाक हत्या, ईंटों से कुचला फिर सड़क किनारे फेंका, दो साथी गिरफ्तार

बरेली: कबाड़ बीनने वाले की दर्दनाक हत्या, ईंटों से कुचला फिर सड़क किनारे फेंका, दो साथी गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक कबाड़ बीनने वाले युवक की ईंटों से कुचल कर उसके दो साथियों ने हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया। घटना का पता लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब परिजनों को इसका पता …

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक कबाड़ बीनने वाले युवक की ईंटों से कुचल कर उसके दो साथियों ने हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया। घटना का पता लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब परिजनों को इसका पता लगा तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके दोनों साथियों को हिरासत में ले लिया है।

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजन

थाना इज्जतनगर के वीरसावरकर नगर निवासी महेंद्र पाल का 45 वर्षीय बेटा कांताप्रसाद कबाड़ बीनने का काम करता था। वह इज्जतनगर के ही वीरसावरक नगर में जिस कबाड़ी को सामान दिया करता था वहीं पर सो जाता था। उसके साथ उसका छोटा भाई परमवीर भी कबाड़ा बीनने का काम करता था। उसके भाई परमवीर ने बताया कि शुक्रवार की रात उसके भाई कांता प्रसाद की तबीयत खराब थी।

वह उसे दबाई देकर चला आया। सुबह चार बजे भाई के साथ कबाड़ बीनने के लिए वह उसे उठाने पहुंचा तो कांता प्रसाद वहां नहीं था। परमवीर ने वहां से रहे पप्पू से पूछा कि उसका भाई कहां चला गया। पप्पू ने बताया कि वह कबाड़ बीनने गया होगा। परमवीर ने कहा जब उसके भाई की रात को तबीयत खराब थी तो वह कबाड़ बीनने कैसे गया होगा।

परिजनों ने अनहोनी की आशंका से उसे कई जगह तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। करीब सात बजे परिजनों के पास थाना इज्जतनगर से फोन आया। उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस पर जाकर देखा तो अपने भाई का शव देखकर उसके होश उड़ गए। पुलिस ने इस मामले में कांता प्रसाद के दोनों साथी शंकर व पप्पू को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: थाना किला के चंदन नगर में दबंगों ने की फायरिंग, घर में घुस कर की तोड़फोड़