रूस के राष्ट्रपति और इमैनुएल मैक्रों ने एनपीपी की सुरक्षा को लेकर टेलीफोन पर की चर्चा

मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों ने यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में से एक ज़पोरिज़िया परमाणु ऊर्जा संयंत्र (एनपीपी) की सुरक्षा को लेकर टेलीफोन पर बातचीत की, जो वर्तमान में रूसी सैनिकों के नियंत्रण में है। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने सोमवार को एक बयान में …

मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों ने यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में से एक ज़पोरिज़िया परमाणु ऊर्जा संयंत्र (एनपीपी) की सुरक्षा को लेकर टेलीफोन पर बातचीत की, जो वर्तमान में रूसी सैनिकों के नियंत्रण में है। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के मुताबिक पुतिन ने बताया कि उऩकी सेना रेडियोधर्मी कचरे के भंडारण सहित एनपीपी सुविधाओं पर नियमित सुरक्षात्मक निगरानी रखे हुए हैं, जिससे यूक्रेनी सेना की ओर से हो रही गोलीबारी को रोका जा सके। उन्होंने यूक्रेनी सेना को पश्चिमी देशों से हथियारों की जा रही आपूर्ति को डोनबास के नागरिकों की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय बताया।

उन्होंने संयंत्र की भौतिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रूसी विशेषज्ञों द्वारा किए गए उपायों का भी उल्लेख किया। गौरतलब है कि परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पास गोलाबारी से इसकी सुरक्षा को लेकर अंतरराष्ट्रीय जगत में चिंता व्याप्त हो गयी है।

ये भी पढ़ें:- Queen Elizabeth II: 26 सितंबर को न्यूजीलैंड में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, महारानी की याद में किया जाएगा सभा का आयोजन