सनकी प्रेमी की करतूत, घर में घुसकर भाई-बहन को हथौड़े से पीट-पीटकर मार डाला, हमले में मां भी घायल

सनकी प्रेमी की करतूत, घर में घुसकर भाई-बहन को हथौड़े से पीट-पीटकर मार डाला, हमले में मां भी घायल

रांची। रांची के जनकपुर मोहल्ले में अपराधियों ने घर में घुसकर 12वीं की 17 वर्षीया छात्रा और उसके 14 वर्षीय भाई की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी। अपराधियों ने इन बच्चों की मां पर भी जानलेवा हमला किया है। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए रिम्स में दाखिल कराया गया है। हत्या का …

रांची। रांची के जनकपुर मोहल्ले में अपराधियों ने घर में घुसकर 12वीं की 17 वर्षीया छात्रा और उसके 14 वर्षीय भाई की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी। अपराधियों ने इन बच्चों की मां पर भी जानलेवा हमला किया है। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए रिम्स में दाखिल कराया गया है। हत्या का मुख्य आरोपी छात्रा से एकतरफा प्रेम करने वाला युवक बताया जा रहा है। वारदात शनिवार सुबह 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है।

हमले में मृत छात्रा श्वेता और उसका भाई प्रवीण दोनों रांची के बरियातू स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। दोनों अपनी मां चंदा देवी के साथ जनकपुर मोहल्ले में किराए के मकान में रहते थे, जबकि उनके पिता संजीव कुमार सिंह अबू धाबी में नौकरी करते हैं। रिम्स में इलाजरत चंदा देवी ने पुलिस को बताया है कि कि उसकी पुत्री श्वेता से एकतरफा प्रेम करने वाले रोहन नामक युवक के साथ दो अन्य लोग सुबह घर में घुस गये। उन्होंने हथौड़े और और चाकू से तीनों पर हमला कर दिया।

शनिवार सुबह जब मोहल्ले के लोगों ने घर से बाहर खून बहता हुआ देखा, तो किसी ने रांची में ही रहने वाले महिला चंदा देवी के पिता दयाशंकर सिंह को इसकी जानकारी दी। वह दौड़े-दौड़े पहुंचे तब पुलिस को वारदात की सूचना दी गई। उस वक्त प्रवीण और उसकी मां चंदा देवी की सांसें चल रही थीं। दोनों को रिम्स ले जाया गया, लेकिन प्रवीण ने इलाज शुरू होने के पहले ही दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि छात्रा श्वेता के परिवार और उसे एक तरफा प्रेम करने वाले युवक के बीच पहले भी विवाद हुआ था और इसे लेकर मामला थाने तक भी पहुंचा था। माना जा रहा है कि इसी विवाद को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। रांची के सिटी एसपी अंशुमान ने बताया है कि हत्यारे की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें- भोपाल के शहडोल में भीषण सड़क हादसा, बारातियों से भरा वाहन पलटा, मौके पर पांच लोगों की मौत

ताजा समाचार

इस वोट बैंक से बदलेगा यहां का चुनावी समीकरण, तीनों प्रमुख दलों के प्रत्याशियों की काफी दिलचस्प हुई लड़ाई 
Lok Sabha Chunav 2024: बांदा में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती बोली- प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ पूंजीपतियों को मालामाल कर रहे, गरीबों की फिक्र नहीं
कनाडा के जंगलों में लगी भीषण आग, 6,600 से अधिक निवासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
झांसी: दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख  
बरेली: नगर निगम वाहन चालक कर्मचारी संघ ने अपनी समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
Kanpur Crime: रिश्ते में लगने वाले भाई ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार, पीड़िता ने अपने पिता की भूमिका पर उठाए सवाल