फिल्म ‘रनवे 34’ की डेट आई सामने, प्रमोशन में अजय देवगन ने किया ‘सिंघम 3’ का खुलासा

मुबंई। अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘रनवे 34’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इन दिनों अजय काफी सुर्खियों मे बने हुए हैं। आपको बतादें कि इस फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह और अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आएंगे। ट्रेलर देखकर दर्शक भी काफी उत्साहित हो रहे हैं। आपको बतादें कि …
मुबंई। अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘रनवे 34’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इन दिनों अजय काफी सुर्खियों मे बने हुए हैं। आपको बतादें कि इस फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह और अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आएंगे। ट्रेलर देखकर दर्शक भी काफी उत्साहित हो रहे हैं।
आपको बतादें कि ‘रनवे 34’ इसी महीने की लास्ट में 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है। ‘रनवे 34’ की प्रमोशन के दौरान अजय ने अपनी अगली फिल्म का भी जिक्र किया अपडेट देते हुए अजय ने सिघंम 3 का प्लान ओपेन किया है।
अनुपमा चोपड़ा से बात करते हुए अजय देवगन ने ‘सिंघम 3’ पर कहा, ”मुझे लगता है कि यह साल के आखिर तक बनेगी तो हम जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगे।” अजय से फिल्म के बारे में और डिटेल मांगी गई,
तो एक्टर ने कहा, ”रोहित शेट्टी आएंगे और बेसिक आइडिया के बारे में बताएंगे कि हम किसी पर काम करने वाले हैं। तब हम इस पर बात करेंगे।” अजय देवगन से पूछा गया कि सिंघम अब किस मिशन पर निकलने वाले हैं, इस पर अजय बोले, ”मैं वाकई में नहीं जानता हुं, चलो देखते हैं और अबी बात करना जल्दबाजी होगी।” फिलहाल ट्रेलर देखने के बाद फैंस का अब सब्र टुट रहा है फिल्म का बेसब्र से इंतजार हो रहा है।
यह भी पढ़ें-हल्द्वानी: 33 दिन बाद वैली ब्रिज पर दौड़े वाहन, राहगीरों के साथ पर्यटकों को मिली राहत