T20 World Cup 2022 : टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, जोस बटलर संभालेंगे कमान, जेसन रॉय हुए बाहर

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने अपनी 19 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान जोस बटलर को सौंपी गई है। बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड की टीम में वापसी हुई है। यहां सबसे खास बात यह है कि जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों …

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने अपनी 19 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान जोस बटलर को सौंपी गई है। बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड की टीम में वापसी हुई है। यहां सबसे खास बात यह है कि जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को टीम में जगह नहीं मिली है। जोफ्रा आर्चर भी पूरी तरह से रिकवर नहीं होने के चलते इंग्लैंड टीम से बाहर रखे गए हैं।

2005 के बाद पहली बार पाकिस्तान का दौरा करने जा रही इंग्लैंड टीम की भी घोषणा की गई है। इंग्लैंड की टीम 20 सितंबर से दो अक्टूबर तक पाकिस्तान के खिलाफ सात मैचों टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। पाकिस्तान के दौरे पर इंग्लैंड के कई स्टार खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इनमें बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन और क्रिस जॉर्डन जैसे प्लेयर शामिल हैं। पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड ने पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।

 

इंग्लैंड टी-20 विश्व कप टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशिद, फिल सॉल्ट, रीस टोपली, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड
रिजर्व खिलाड़ी- लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स

पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड की टी-20 टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रुक, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, बेन डकेट, लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टॉम हेल्म, विल जैक, डेविड मालन, आदिल रशिद , फिल सॉल्ट, ओली स्टोन, रीस टोपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, ल्यूक वुड, मार्क वुड।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup : फैंस के लिए खुशखबरी! फ्री में ले सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट…जानिए कैसे?

ताजा समाचार

Kanpur: जहरीले कीड़े के काटने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, ट्यूबवेल की रखवाली करते समय हुआ हादसा
बहराइच: मतदान के बाद स्टार्स के साथ लें सेल्फी
Kanpur: एनआरआई सिटी में बिजली समस्या पर धरना-प्रदर्शन, लोगों ने स्काई बंगले का काम रुकवाया, बिल्डर पर लगा गबन का आरोप
पीलीभीत: तेंदुए के बच्चे के कुएं में गिरने की सूचना पर दौड़े वनकर्मी, झांककर देखा तो उड़ गए होश...जानें पूरा मामला
गोंडा और कैसरगंज में मतदान कल, 37.47 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Kanpur: बड़ौदा यूपी बैंक में लगी आग, कागजात व सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू