Rajinikanth Birthday special: दक्षिण में भगवान का दर्जा तो उत्तर में भी किसी से कम नहीं सुपरस्टार रजनीकांत

Rajinikanth Birthday special: दक्षिण में भगवान का दर्जा तो उत्तर में भी किसी से कम नहीं सुपरस्टार रजनीकांत

मुंबई। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth Birthday ) आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 में हुआ था। वहीं, अगर उनकी लोकप्रियता की बात करे तो सोशल मीडिया में टाप पर ट्रेंड कर रहे हैं। हालांकि रजनीकांत दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार (south movie god) हैं। वहां उन्हें भगवान का दर्जा …

मुंबई। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth Birthday ) आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 में हुआ था। वहीं, अगर उनकी लोकप्रियता की बात करे तो सोशल मीडिया में टाप पर ट्रेंड कर रहे हैं। हालांकि रजनीकांत दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार (south movie god) हैं। वहां उन्हें भगवान का दर्जा मिलता है।

इसके अलावा हिंदी भाषी राज्यों में भी रजनीकांत का क्रेज किसी से कम नहीं है। उन्होंने हिंदी फिल्मों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनके बर्थडे पर झारखंड के लोग भी उन्हें सोशल मीडिया (social media) के माध्यम से बधाई दे रहे हैं। एक कहावत है- Age is just a number. जो कि रजनीकांत पर बिल्कुल सटीक बैठती है।

भारतीय सिनेमा को दिए अपने योगदान के लिए रजनीकांत साल 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित हुए थे। वहीं, 2000 में सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से नवाजा। इतना ही नहीं सिनेमा जगत के सबसे उच्च पुरस्कार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी रजनीकांत को सम्मानित किया जा चुका है।

सुपरस्टार रजनीकांत के बारे में कुछ विशेष बातें….

रजनीकांत के बचपन का नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है। उनके पिता रामोजी राव गायकवाड़ एक हवलदार थे। आठ साल की उम्र में रजनीकांत की मां का देहांत हो गया था। वहीं, बड़े होकर रजनीकांत ने बेंगलुरू परिवहन सेवा (बीटीएस) का एक मामूली बस कंडक्टर और कुली का काम करना शुरू कर दिया। फिल्मों में काम करने के लिए रजनीकांत ने कंडक्टर की नौकरी को छोड़ के चेन्नई के अद्यार फिल्म इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया। रजनीकांत ने फिल्मों में इंट्री बालाचंदर निर्देशित तमिल फिल्म ‘अपूर्वा रागंगाल’ (1975) से हुई, जिसमें वह खलनायक बने थे और इस फिल्म के बाद उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था।

पढ़ें: सीरत कपूर और बादशाह के गीत ‘स्लो स्लो’ को मिले 10 मिलियन व्यूज

सुपरस्टार को तेलुगू फिल्म ‘छिलाकाम्मा चेप्पिनडी’ (1975) में उन्हें पहली बार हीरो का रोल मिला और फिर उन्‍होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके साथ ही रजनीकांत बॉलीवुड की फिल्मों के साथ अन्य देशों की फिल्मों में भी काम किया है। जिनमें अमेरिका की फिल्में भी शामिल हैं। साल 2000 में पद्मभूषण से रजनीकांत को सम्मानित किया गया। इसके बाद साल 2014 में उन्हें छह तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवार्डस से नवाजा गया। और अगर बॉलीवुड में रजनीकांत की फिल्मों की बात करे तो उन्होंने ‘मेरी अदालत’, ‘जान जॉनी जनार्दन’, ‘भगवान दादा’, ‘दोस्ती दुश्मनी’, ‘इंसाफ कौन करेगा’, ‘असली नकली’, ‘हम’, ‘खून का कर्ज’, ‘क्रांतिकारी’, ‘अंधा कानून’, ‘चालबाज’, ‘इंसानियत का देवता’ जैसी हिंदी फिल्मों से एक खास मुकाम बनाया है। उन्होंने 26 फरवरी 1981 को आंध्र प्रदेश के तिरुपति में 31 साल की उम्र में अभिनेता वाई जी महेंद्रन के पत्नी की बहन लता पार्थसारथी से शादी की और उनकी दो बेटियां हैं। जिनका नाम ऐश्वर्या रजनीकांत और सौंदर्या रजनीकांत है।

ताजा समाचार

पीलीभीत: पति नहीं मुझे तो देवर संग रहना, पंचायत में विवाहिता का जवाब सुन उड़े होश...फिर लौटाया दहेज और रिश्ता खत्म
Kanpur: कर्जदारों से परेशान होकर कारोबारियों का गलवा दिया करोड़ों का सोना, आरोपी दंपति गुरुग्राम से गिरफ्तार
Bareilly News: अचानक विकास भवन पहुंचे डीएम, कई अधिकारी-कर्मचारी मिले नदारद
लखनऊ : त्रिवेणी एक्सप्रेस में 5.3 किलोग्राम अफीम के साथ पकड़ी गयी महिला
पीलीभीत: अयोध्यापुरम के वाशिंदे बोले, न ही सीमेंट-बालू का अनुपात और न लेबल ठीक....सरिया भी मानकविहीन
Bareilly News: तकनीकी पेच फंसने से 17 गांवों में रियल टाइम खतौनी तैयार करने की प्रक्रिया लटकी