अयोध्या के सभी चौराहों पर लगेगी महापुरुषों की प्रतिमा

अमृत विचार, अयोध्या। लता मंगेशकर चौराहे का लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने रामकथा पार्क स्थित सभास्थल से कहा कि अयोध्या के अब सभी चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमा व स्मारक बनाया जायेगा। जिसमें जगतगुरु रामानंदाचार्य, रामानुजाचार्य आदि प्रसिद्व संतों के अलावा अयोध्या के प्रसिद्व संतों, श्रीराम जन्मभूमि …

अमृत विचार, अयोध्या। लता मंगेशकर चौराहे का लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने रामकथा पार्क स्थित सभास्थल से कहा कि अयोध्या के अब सभी चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमा व स्मारक बनाया जायेगा। जिसमें जगतगुरु रामानंदाचार्य, रामानुजाचार्य आदि प्रसिद्व संतों के अलावा अयोध्या के प्रसिद्व संतों, श्रीराम जन्मभूमि से जुड़े महानायकों के नाम पर समर्पित चौराहे होंगे, जिसकी शुरुआत लता चौक के बाद से हो गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले माह में दीपोत्सव की भव्यता से तैयारी करने के निर्देश दिये जा चुके हैं। आम जनता से भी मर्यादा में रहते हुये धैर्य और सहयोग की अपील करते हुये अयोध्या को भव्य बनाने का सहयोग करने की अपील करता हूं। आप लोगों के धैर्य का ही फल है कि 500 साल बाद अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बन रहा है आगे भी ऐतिहासिक कार्य होंगे जो अयोध्या को दिव्यता प्रदान करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर स्वागत भी किया गया। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, सांसद लल्लू सिंह, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, मुख्यमंत्री सलाहकार अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम ने अयोध्या शोध संस्थान द्वारा प्रकाशित ग्लोबल इंसाइक्लोपीडिया आफ रामायण के 11 पुस्तकों का विमोचन किया गया। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि लता जी के परिवार के सदस्य आदिनाथ मंगेशकर उनकी धर्मपत्नी कृष्णा मंगेशकर के साथ आज के समारोह में सम्मिलित हुये है।

मंच का संचालन साहित्यकार यतींद्र मिश्र ने किया। कार्यक्रम में श्रीराम जन्मभूमि न्यास क्षेत्र के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास, सुरेश दास, भरत दास, कमल नयन दास, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र टस्ट के महासचिव चम्पत राय, सदस्य अनिल मिश्रा, विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र, दिनेन्द्र दास के अलावा सांसद लल्लू सिंह, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्त, रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव, बीकापुर विधायक डॉ. अमित सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, मुख्यमंत्री सलाहकार अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, मंडलायुक्त नवदीप रिनवा, पुलिस उपमहानिरीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी प्रशान्त वर्मा आदि वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे।

मैं तो तेलुगू में सुनता था लता दीदी के भजन: केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि हमें गर्व महसूस हो रहा है कि भारत रत्न लता जी की स्मृति में बन रहे चौक के लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मुझे आमंत्रित किया गया है। लता जी ने भगवान श्रीराम चन्द्र जी के जीवन से सम्बंधित अनेकों भजन गाये है जो विभिन्न भाषाओं में गाये है हम दक्षिण राज्य से आते हैं हमारी मातृभाषा तेलुगू है हम इनके भगवान राम से सम्बंधित भजन तेलगू में सुनते रहते हैं। हमारा मंत्रालय संस्कृति के उत्थान के लिए संकल्पित है इसके उत्थान में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। सांसद लल्लू सिंह ने स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें… अयोध्या: खिहारन चौराहे पर कट न देने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा