Sri Lanka Crisis: गोटबाया राजपक्षे ने सिंगापुर में मांगी शरण, प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सेना और पुलिस को मिली खुली छूट

Sri Lanka Crisis: गोटबाया राजपक्षे ने सिंगापुर में मांगी शरण, प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सेना और पुलिस को मिली खुली छूट

कोलंबो। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश से भागने के बाद श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। हालाकि देश में प्रदर्शन अभी भी जारी है। विक्रमसिंघे ने कहा कि अभी जो प्रदर्शन कर रहे हैं ये फासीवादी ताकतें हैं। ये ताकतें सरकार पर कब्जा करने की कोशिश कर रही हैं। …

कोलंबो। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश से भागने के बाद श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। हालाकि देश में प्रदर्शन अभी भी जारी है। विक्रमसिंघे ने कहा कि अभी जो प्रदर्शन कर रहे हैं ये फासीवादी ताकतें हैं। ये ताकतें सरकार पर कब्जा करने की कोशिश कर रही हैं। जिस वजह से पूरे देश में इमरजेंसी लगा दी गई है। विक्रमसिंघे ने कहा कि प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सेना और पुलिस को खुली छूट दे दी गई है। उन्होंने एक आदेश में कहा कि देश की सुरक्षा एजेंसियां देश में कानून और व्यवस्था की स्थिति फिर बहाल करने के लिए जो संभव है वो करें।

राष्ट्रपति राजपक्षे और प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के इस्तीफे की मांग को लेकर शनिवार को राजधानी में तीन मुख्य इमारतों राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रपति सचिवालय और प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास टेंपल ट्रीज पर धावा बोलने वाले प्रदर्शनकारी अब भी वहां पर काबिज हैं। 2.2 करोड़ की आबादी वाला देश श्रीलंका एक अभूतपूर्व आर्थिक उथल-पुथल की चपेट में है जिससे लाखों लोग भोजन, दवा, ईंधन और अन्य आवश्यक चीजें खरीदने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

मालदीव से सिंगापुर जाएंगे गोटाबाया राजपक्षे
ऐसी खबरें सामने आई हैं कि गोटाबाया राजपक्षे जो मंगलवार को मालदीव में उतरे थे, अब आज शाम सिंगापुर के लिए उड़ान भरेंगे। मालदीव के समाचार आउटलेट्स ने बताया है कि पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान SQ 437 से रवाना होंगे, जो बुधवार शाम को रवाना होने वाली है। यह भी बताया गया है कि वर्तमान में गोटाबाया राजपक्षे मालदीव के वाल्डोर्फ एस्टोरिया इथाफुशी के एक रिसॉर्ट में रह रहे हैं।

विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाए जाने पर साजिथ ने कसा तंज
श्रीलंका में विपक्ष के नेता और SJB गठबंधन के प्रमुख साजिथ प्रेमदासा ने रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “एक सीट वाले सांसद को पीएम नियुक्त किया जाता है। अब वही व्यक्ति कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया। यह लोकतंत्र की राजपक्षे शैली है. क्या तमाशा है। क्या त्रासदी है।”

ये भी पढ़ें:- श्रीलंका में बेकाबू हुए हालात : सरकारी न्यूज चैनल पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा, देश को किया संबोधित