कयास : पांच साल में सर्वोत्तम अध्यात्मिक नगरी के रूप में नजर आएगी अयोध्या
अमृत विचार, अयोध्या। छठवें दीपोत्सव में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के कयास को लेकर भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि उनका कार्यक्रम पीएमओ तय करता है। वह कभी भी और कहीं भी आ जा सकते हैं। उनको अभी पीएम के कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं है। कहा कि पीएम मोदी के चलते ही जन्मभूमि …
अमृत विचार, अयोध्या। छठवें दीपोत्सव में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के कयास को लेकर भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि उनका कार्यक्रम पीएमओ तय करता है। वह कभी भी और कहीं भी आ जा सकते हैं। उनको अभी पीएम के कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं है। कहा कि पीएम मोदी के चलते ही जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण चल रहा है। हम सबको शबरी की तरह उनके आगमन का इंतजार है। अयोध्या की जनता पीएम का भव्य स्वागत करने को उत्सुक है।
सोमवार को वह सिविल लाइन स्थित पार्टी के पुराने कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान मीडिया के सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बार दीपोत्सव को और भी भव्य बनाने के लिए तैयारी की गई है। पिछली बार शहर के हर चौक-चौराहों पर सजावट हुई थी और दीप जलाए गए थे। इस बार गांव-गांव चौराहों पर दीपोत्सव का आयोजन होगा।
23 को समाज के सहयोग से सभी मोहल्लों, चौराहों, मठ-मंदिरों आदि पर दीप जलाया जाएगा। साथ ही 21 अक्टूबर से नगर निगम व देहात क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलेगा। पीएम मोदी के विजन पर 2018 से सीएम योगी की ओर से कराए जा रहे दीपोत्सव के माध्यम से देश-दुनिया राम नगरी की महिमा और गरिमा से परिचित होगी। इस बार भी आयोजन में विभिन्न संगठनों का सहयोग लिया जाएगा।
सांसद ने कहा कि 5 वर्ष में अयोध्या को दुनिया की सबसे सर्वोत्तम आध्यात्मिक नगरी बनाने के लिए भाजपा सरकार लाखों-करोड़ों की परियोजनाओं पर काम कर रही है। कुछ चल रही है, कुछ स्वीकृत हुई है और कुछ प्रक्रिया में है। महत्वाकांक्षी रिंग रोड परियोजना का जनवरी में टेंडर होगा और मार्च-अप्रैल में काम शुरू हो जाएगा।
8 हजार करोड़ से अप्रैल-मई में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर भी काम शुरू होगा तथा आर्किटेक्ट परिक्रमा मार्ग के पौराणिक-धार्मिक स्थलों,ऋषि-मुनियों की जन्म व तपस्थली के विकास के लिए स्वरूप फाइनल करने में जुटे हैं। इस अवसर पर महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र व जिला अध्यक्ष संजीव सिंह मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- अयोध्या : दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को आएंगे मुख्यमंत्री