UP Police की भर्ती परीक्षा में चयन होकर गोंडा में तीन सगे भाइयों ने रचा इतिहास, परिवार व गांव में हर्ष का माहौल
गोंडा, अमृत विचार। धानेपुर थाना क्षेत्र के जमुनही गांव के रहने वाले तीन सगे भाइयों ने एक साथ यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पास कर अपनी मेधा का परचम लहराया है। बुधवार को भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद पूरे परिवार और गांव में हर्ष का माहौल है।
जमुनही गांव के रहने वाले रंजीत कुमार वर्मा पेशे से किसान हैं और खेती किसानी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनके तीन बेटे संजय वर्मा ( 26) राजाबाबू ( 24 ) व राजपाल वर्मा ( 20) हैं। संजय व राजाबाबू स्नातक करने के बाद गांव के बगल स्थित एक निजी इंटर कालेज में अध्यापन कार्य करते हैं जबकि राजपाल अभी स्नातक का छात्र है। तीनों भाइयों ने एक साथ यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा दी थी।
बुधवार को जब भर्ती परीक्षा परिणाम आया तो तीनों की खुशी ठिकाना नहीं रहा। तीनों ने एक साथ भर्ती परीक्षा पास कर अपनी मेधा का परचम लहराया है। एक ही परिवार के तीन युवाओं के पुलिस भर्ती परीक्षा पास करने पर गांव में भी जश्न का माहौल है। इस सफलता पर शनिवार को इंटर कालेज के प्रबंधक खेमराज मिश्रा की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन कर तीनों भाइयों को सम्मानित किया गया। संजय ने बताया कि पिता पेशे से किसान है।
कुल चार बीघा जमीन है। खेती से ही परिवार की जीविका चलती है। पिता ने कड़ी मेहनत के कर तीनों भाइयों को पढाया है। ऐसे में घर की हालत ऐसी नहीं थी कि ट्यूशन लगा पाते। उन्होने और राजबाबू ने इसी क्षेत्र के मुंगरौल स्थित मां गायत्री महाविद्यालय से स्नातक की पढाई की है। जबकि छोटा भाई अभी स्नातक कर रहा है।
परिवार का खर्च चलाने के लिए वह और राजबाबू दोनों एक निजी इंटर कालेज में पढ़ाते हैं। संजय ने कहा कि तीनों भाइयों ने पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की थी। अब उनका पूरा ध्यान फिजिकल की परीक्षा पर है इसके लिये वह तीनों भाई कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- UP By-Election Results 2024: भाजपा प्रत्याशी को बसपा एजेंट ने पीटा, मची भगदड़...मतगणना स्थल पर पहुंचे कमिश्नर-डीएम