पुष्प वर्षा कर सपा कार्यकर्ता करें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन: अखिलेश यादव

पुष्प वर्षा कर सपा कार्यकर्ता करें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन: अखिलेश  यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा कारणों से ‘समाजवादी विजय रथ’ ले जाने की अनुमति नहीं मिलने के बाद गांधीगिरी का रास्ता अपनाते हुये पार्टी कार्यकर्ताओं से इस एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को पुष्प वर्षा कर इसका उद्घाटन करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को …

लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा कारणों से ‘समाजवादी विजय रथ’ ले जाने की अनुमति नहीं मिलने के बाद गांधीगिरी का रास्ता अपनाते हुये पार्टी कार्यकर्ताओं से इस एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को पुष्प वर्षा कर इसका उद्घाटन करने की अपील की है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन अखिलेश ने गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से समाजवादी विजय रथ यात्रा निकालने की प्रशासन से अनुमति मांगी थी। वहीं, गाजीपुर प्रशासन ने शनिवार को एक्सप्रेसवे पर प्रधानमंत्री की मौजूदगी में वायु सेना का एयर शो होने की वजह से सुरक्षा कारणों से समाजवादी विजय रथ ले जाने की अनुमति देने से मना कर दिया है।

पढ़ें: मिशन 2022: प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, कांग्रेस अकेले लड़ेगी यूपी चुनाव

इसपर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से सपा कार्यकर्ताओं से एक्सप्रेसवे पर पुष्पवर्षा कर इसका सांकेतिक उद्घाटन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, “समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ जितने जिलों से होकर गुजर रहा है, उस हर जिले में 16 नवंबर को समाजवादी पार्टी की जिला कमेटी ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ पर पुष्प वर्षा करके, अपने इस जनहितकारी काम का सांकेतिक उद्घाटन करेगी।

गौरतलब है कि अखिलेश इस एक्सप्रेसवे को सपा सरकार में मंजूरी मिलने का हवाला देते हुये भाजपा सरकार पर लगातार आरोप लगा रहे हैं कि विकास के इस तरह के तमाम काम सपा सरकार में किये गये और भाजपा की योगी सरकार इनके नाम और रंग बदलकर उद्घाटन कर रही है।

यह भी पढ़ें: प्रदेश के 5.94 लाख किसानों को सहायता राशि का इंतजार