शारदीय नवरात्रि: कानपुर के मंदिरों में मां के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

कानपुर, अमृत विचार। मां दुर्गा की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्रि आज से शुरू हो गया। मां बारादेवी, तपेश्वरी देवी, काली मठिया, जंगली देवी समेत शहर के कई मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ सुबह से उमड़ी। मां के स्वागत को मंदिर सजा दिए गए हैं। झिलमिलाती झालरों को देख ऐसा लग रहा है मानों …

कानपुर, अमृत विचार। मां दुर्गा की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्रि आज से शुरू हो गया। मां बारादेवी, तपेश्वरी देवी, काली मठिया, जंगली देवी समेत शहर के कई मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ सुबह से उमड़ी। मां के स्वागत को मंदिर सजा दिए गए हैं। झिलमिलाती झालरों को देख ऐसा लग रहा है मानों असंख्य तारे टूट कर मां भगवती के स्वागत को धरा पर आ गए हों।

भक्त बेरीकेडिंग के जरिये दर्शन कर रहे हैं। सोमवार को सुबह घरों में कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा का दरबार सजेगा। नवरात्र पर भोर पहर मां के दर्शन को श्रद्धालु रविवार रात 12 बजे से ही मंदिर पहुंचने लगे थे। नवरात्र के प्रथम दिन मां जगदंबा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की स्तुति की जा रही है। कालीबाड़ी बंगाली मोहाल, बारादेवी मंदिर, काली मठिया शास्त्री नगर, आशा माता मंदिर झकरकटी व कल्याणपुर, तपेश्वरी माता मंदिर बिरहाना रोड, जंगली देवी मंदिर को सजाया गया है।

सोमवार भोर सुबह से श्रद्धालु नंगे पांव मंदिर पहुंच गये। मंदिर के पट खुलते ही भक्तो की भीड़ दर्शन को उमड़ पड़ी। बारा देवी मंदिर, आशा माता मंदिर, तपेश्वरी माता मंदिर में भक्तों की लंबी कतार लगी रही। श्रद्धालु ‘प्रेम से बोलो जय माता दी, जोर से बोलो जय माता दी’ का उद्घोष कर रहे थे। हाथों में फूलों की माला, नारियल और चुनरी लिए खड़े भक्त मां की एक झलक पाने को आतुर दिखे।

यह भी पढ़ें:-शारदीय नवरात्रि: आज करें मां शैलपुत्री की आराधना, जानिये क्या है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

ताजा समाचार

पाकिस्तान में भारी बवाल के बाद पीटीआई का विरोध प्रदर्शन समाप्त, सुरक्षाकर्मियों ने की कार्रवाई 
मैं नसीम सोलंकी प्रतिज्ञा करती हूं..., सीसामऊ विधायक ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
छात्र को अगवा कर मांगी फिरौती, फिर कर दी हत्या, पुलिस गिरफ्त में आरोपी 
टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक को बेहद पसंद करते हैं अमिताभ बच्चन, बिग बी ने KBC 16 में साझा किया मजेदार-यादगार पल
कानपुर में साइबर सेल टीम ने ठगी के पांच दिन बाद रकम वापस कराई: ठगों ने पैसों से ऑनलाइन शॉपिंग की
कानपुर में युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर टीएसएम को चप्पलों से पीटा: नौकरी से निकालने पर थी नाराज