शाहजहांपुर: धार्मिक पुस्तक जलाने से तनाव, गुस्साई भीड़ ने होर्डिंग जलाए

शाहजहांपुर: धार्मिक पुस्तक जलाने से तनाव, गुस्साई भीड़ ने होर्डिंग जलाए

अमृत विचार, शाहजहांपुर। कोतवाली चौक क्षेत्र में बेरी चौकी के पास स्थित एक धार्मिक स्थल के अंदर घुसकर धार्मिक पुस्तक जला दी गई। गुस्साए लोगों की भीड़ धर्मस्थल पर पहुंच गई और कुछ लोगों ने होर्डिंग में आग लगा दी। मामले की रिपोर्ट दर्ज करने और कार्यवाई के आश्वासन पर लोग शांत हो गए। मामले …

अमृत विचार, शाहजहांपुर। कोतवाली चौक क्षेत्र में बेरी चौकी के पास स्थित एक धार्मिक स्थल के अंदर घुसकर धार्मिक पुस्तक जला दी गई। गुस्साए लोगों की भीड़ धर्मस्थल पर पहुंच गई और कुछ लोगों ने होर्डिंग में आग लगा दी। मामले की रिपोर्ट दर्ज करने और कार्यवाई के आश्वासन पर लोग शांत हो गए। मामले में मोहम्मद नदीम की ओर से अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: विधायक दफ्तर के सामने सड़क निर्माण को लेकर अफसरों ने मूंद लीं आंखें

बुधवार की दोपहर करीब दो बजे लोगों को जानकारी हुई की धर्मस्थल में रखी धार्मिक पुस्तक को किसी ने आग लगा दी है। इस पर तमाम भीड़ जुट गई। लोगों में गुस्सा था। देखते ही देखते धार्मिक स्थल के बाहर तमाम लोग एकत्र हो गए और कुछ अराजकतत्वों ने दो होर्डिंगों में आग लगा दी। साथ ही हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने समझा बुझाकर लोगों को शांत किया। मामले की रिपोर्ट दर्ज करने और कार्रवाई की आश्वासन पर लोग शांत हुए।

अगर धैर्य से काम न लेता प्रशासन तो हो जाता बड़ा बवाल
शहर के बीचो-बीच स्थित एक धार्मिक स्थल के अंदर घुसकर धार्मिक पुस्तक को जलाकर शहर की आवोहवा खराब करने की कोशिश की गई, लेकिन भला हो प्रशासन का जो धैर्य से काम लिया और मामले में रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करते हुए भड़के लोगों को शांत कर दिया। जरा सी देरी पर बड़ा बवाल हो सकता था।

वज़ह है कि धार्मिक पुस्तक को जलाने के पीछे कुछ लोग इसे राजनीतिक उद्देश्य के लिए सोची-समझी रणनीति का हिस्सा मान रहे हैं, क्योंकि जैसे ही धार्मिक पुस्तक को जलाने का मसला लोगों के सामने आया तो समुदाय विशेष के लोग भड़क उठे, फिर उन्होंने बिना कोई देर किए होर्डिंग्स आदि को तोड़ना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने तो होर्डिंग्स में आग लगा दी। इससे माहौल और भी गरमा गया। सूचना प्रशासन तक पहुंची तो अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। भारी संख्या में मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गया।

उत्तेजित लोगों को समझाने की कोशिश शुरू हुई लेकिन लोग शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे। कुछ लोग हालात खराब करने के लिए उकसाने जैसी बात कर रहे थे। मौके पर एएसपी सिटी संजय कुमार, सीओ सदर अखंड प्रताप सिंह, चौक कोतवाली इंस्पेक्टर ब्रजेश सिंह आदि अधिकारियों ने धैर्य से काम लेते हुए भीड़ में मौजूद जिम्मेदार लोगों से वार्ता की और उन्हें हर स्तर पर भरोसा दिया कि तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसमें किसी को बख्सा नहीं जाएगा। धार्मिक स्थल के पास लगे कैमरे में जिस संदिग्ध व्यक्ति की फुटेज कैद हुई है। उसके बारे में पड़ताल कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। भारी हंगामे और समझाने के दौरान पुलिस को तहरीर दी गई। इस पर चौक कोतवाली पुलिस ने मामले की बिना देर लगाए रिपोर्ट दर्ज कर ली। इसके बाद हंगामा करने वाले लोग शांत हो गए।

आरोपियों पर होगी कार्रवाई, रखें धैर्य
एसपी एस आनंद ने धार्मिक पुस्तक जलाए जाने के मामले में समुदाय विशेष के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह लोग धैर्य रखे, पुलिस अपना काम कर रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

धार्मिक स्थल पर धार्मिक पुस्तक जलाए जाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में जो संदिग्ध दिख रहा है, उसकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी टीम के अलावा दो और टीमें लगाई गईं हैं। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। साथ ही लोगों ने शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है—एस. आनंद, एसपी।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अवैध निर्माण को लेकर निगम का एक्शन, बाबू की संपत्ति पर चली जेसीबी

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे