शाहजहांपुर: फंदे पर लटकता मिला सेवानिवृत्त कर्मचारी का शव

शाहजहांपुर: फंदे पर लटकता मिला सेवानिवृत्त कर्मचारी का शव

शाहजहांपुर, अमृत विचार। मानसिक रूप से परेशान ओसीएफ के सेवानिवृत्त कर्मचारी का शव फंदे से लटकता मिला। ये देख वहां पहुंची उनकी पत्नी चीख पड़ीं। चीख पुकार सुनकर पड़ोसी भी वहां पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों के मुताबिक एक साल पहले हुई अपने बेटे की मौत से मानसिक रूप …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। मानसिक रूप से परेशान ओसीएफ के सेवानिवृत्त कर्मचारी का शव फंदे से लटकता मिला। ये देख वहां पहुंची उनकी पत्नी चीख पड़ीं। चीख पुकार सुनकर पड़ोसी भी वहां पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों के मुताबिक एक साल पहले हुई अपने बेटे की मौत से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे कर्मचारी।

हथौड़ा बुजुर्ग निवासी 62 वर्षीय हरीराम कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थे। सोमवार शाम बेटा बाजार चला गया था। रात में खाना खाने के बाद पत्नी बाहर टहलने चलीं गई। हरीराम घर पर अकेले थे। पत्नी शकुंतला जब रात करीब 11 बजे लौटीं तो देखा हरीराम ने साड़ी के फंदे से फांसी लगा ली है। पति को लटकता देख वह रोने बिलखने लगीं। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। कुछ देर बाद बेटा अविनाश भी घर आ गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हरीराम के समधी अरविंद ने हरीराम के छोटे बेटे नितेश ने फंदे पर लटकर एक साल पहले आत्महत्या कर ली थी। जिस मामले में ससुरालियों ने मुकदमा दर्ज कराया था, तब से हरीराम परेशान रहते थे।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: तिलहर में हटाया गया अतिक्रमण, व्यापारियों से हुई नोकझोंक