Pakistan: शहबाज शरीफ ने पीटीआई पर लगाया आरोप, कहा- इमरान के नापाक मंसूबों को करेंगे नाकाम

Pakistan: शहबाज शरीफ ने पीटीआई पर लगाया आरोप, कहा- इमरान के नापाक मंसूबों को करेंगे नाकाम

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान पर देश में गृहयुद्ध भडकाने का आरोप लगाते हुए उन्हें चेतावनी दी कि राष्ट्र उनके ‘नापाक मंसूबों’ को कभी पूरा नहीं होने देगा। स्थानीय मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा, “इमरान नियाजी देश …

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान पर देश में गृहयुद्ध भडकाने का आरोप लगाते हुए उन्हें चेतावनी दी कि राष्ट्र उनके ‘नापाक मंसूबों’ को कभी पूरा नहीं होने देगा। स्थानीय मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा, “इमरान नियाजी देश में गृहयुद्ध भड़काना चाहते हैं, लेकिन यह उनकी गलत फहमी है।

देश उन्हें इस पाप के लिए कभी माफ नहीं करेगा और चेतावनी दी कि उनकी सरकार पीटीआई के नापाक मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देगी। ” उन्होंने कहा कि विपक्ष (पीटीआई) उनके खिलाफ 25 मई को मार्च को निकालने की योजना बना रही है।

गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि सरकार और उसके सहयोगी मिलकर निर्णय लेंगे कि पीटीआई को इस्लामाबाद तक अपने लंबे मार्च को आगे बढ़ाने की अनुमति दी जाए या नहीं। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे प्रदर्शनकारियों को उनके घरों से बाहर नहीं निकलने देंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग‑एन (पीएमएल-एन) एक शांतिपूर्ण पार्टी है और शांति बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे ।

ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलियाई मतदाताओं ने चुनी सरकार, अब लेबर पार्टी को उनके चयन को सही साबित करना होगा

ताजा समाचार

कैसरगंज की लड़ाई ब्राह्मण बनाम ठाकुर पर आई, अभद्र टिप्पणी पर करन भूषण सिंह ने दी सफाई, जानें पूरा मामला
रामपुर : जिला अस्पताल के टीबी वार्ड की पुरानी इमारत में लगी आग, मची अफरा-तफरी
मुरादाबाद : 22.55 करोड़ से मुरादाबाद में बन रही मंडलीय खाद्य प्रयोगशाला, जल्द हो सकेगी जांच
जलवायु परिवर्तन से मस्तिष्क संबंधी समस्याओं से पीड़ित लोगों पर असर पड़ने की आशंका, शोध में यह बात आई सामने
मुरादाबाद : गेहूं खरीद प्रतिशत में मुरादाबाद प्रदेश में टॉप पर, हमीरपुर दूसरे स्थान पर
लखनऊ: दुष्कर्म के बाद युवती का कराया गर्भपात, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बना रहा था धर्मांतरण दबाव, गिरफ्तार