SC Collegium, तीन High Court के chief justices की नियुक्ति की सिफारिश

SC Collegium, तीन High Court के chief justices की नियुक्ति की सिफारिश

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने उड़ीसा, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश की है। भारत के मुख्य न्यायाधीश यू यू ललित की अध्यक्षता वाली इस कॉलेजियम की 28 सितंबर को हुई बैठक में नियुक्ति के अलावा कई उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के स्थानांतरण की सिफारिश करने से संबंधित …

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने उड़ीसा, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश की है। भारत के मुख्य न्यायाधीश यू यू ललित की अध्यक्षता वाली इस कॉलेजियम की 28 सितंबर को हुई बैठक में नियुक्ति के अलावा कई उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के स्थानांतरण की सिफारिश करने से संबंधित फैसला लिया गया। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जसवंत सिंह को उड़ीसा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई हैं।

ये भी पढ़ें – राहुल ने भाजपा और आरएसएस पर साधा निशाना, सरकार के खिलाफ खड़ा होने का एकमात्र विकल्प ‘भारत जोड़ो यात्रा’

बॉम्बे उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी बी वरले को कर्नाटक उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की गई है। इसी प्रकार, जम्मू एवं कश्मीर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अली मोहम्मद माग्रे को यहीं का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई है। कॉलेजियम ने उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एस मुरलीधर को मद्रास उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरित करने की सिफारिश की है।

जम्मू एवं कश्मीर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्तल को राजस्थान उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के तौर पर स्थानांतरित करने सिफारिश की गई है। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा को झारखंड उच्च न्यायालय, न्यायाधीश न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन को केरल से बॉम्बे उच्च न्यायालय और न्यायाधीश न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह को झारखंड से त्रिपुरा उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने की भी सिफारिश की गयी है।

ये भी पढ़ें – नए CDS के तौर पर जनरल चौहान ने संभाला कार्यभार, कहा- तीनों सेनाओं के एकीकरण की है चुनौती

ताजा समाचार

यशस्वी जायसवाल 40 से ज्यादा टेस्ट शतक लगाएंगे, उनकी कोई खास कमजोरी नहीं : ग्लेन मैक्सवेल
'संविधान का गला घोंटने वाले संविधान बचाने का ढिंढोरा पीठ रहे', प्रयागराज में बोले सीएम योगी 
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में सरकार का बड़ा एक्शन, Principal हटाए गए...तीन कर्मी निलंबित
कानपुर में गरजा बुलडोजर: 73 करोड़ की जमीन कराई खाली, केडीए ने पनकी, शताब्दी नगर, बारासिरोही में चलाया अभियान
मुरादाबाद : जुआ खेलते पकड़े गए 10 हाईप्रोफाइल जुआरी, सराफा व्यापारी भी शामिल...1.55 लाख कैश बरामद
Kanpur: मोबाइल के अधिक प्रयोग से बढ़ी धुंधला दिखने की समस्या, इस बीमारी में रोशनी जाने का खतरा, ऐसे रख सकते हैं अपनी आंखों को स्वस्थ