संभल: स्वतंत्रता दिवस पर जिलेभर में शान से फहराया तिरंगा

संभल: स्वतंत्रता दिवस पर जिलेभर में शान से फहराया तिरंगा

संभल, अमृत विचार। स्वतंत्रता दिवस पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने पुलिस लाइन और डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में ध्वजारोहण किया। जिलेभर में राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही। डीएम ने शासकीय कर्मियों, सिविल सोसाइटी के सदस्यों और ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही विद्यालयों और कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित किए …

संभल, अमृत विचार। स्वतंत्रता दिवस पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने पुलिस लाइन और डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में ध्वजारोहण किया। जिलेभर में राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही। डीएम ने शासकीय कर्मियों, सिविल सोसाइटी के सदस्यों और ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही विद्यालयों और कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सोमवार को स्वतंत्रता दिवस पर बहजोई पुलिस लाइन में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने ध्वजारोहण किया। वहीं जिलाधिकारी ने मनीष बंसल ने कलेक्ट्रेट परिसर में तिरंगा फहराया। विद्यालयों, सरकारी कार्यालयों और हर घर तिरंगा शान से फहराया गया। डीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को संबोधित किया। अपर जिला अधिकारी कमलेश अवस्थी ने अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान ने बहजोई, एसडीएम विनय मिश्रा, तहसील परिसर में तहसीलदार मनोज चौधरी ने तिरंगा फहराया। नगर पालिका में ईओ रामपाल यादव ध्वजरोहण किया।

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार त्रिवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुन्ना लाल यादव, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम, जिला सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, समाज सेविका संगीता भार्गव और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन सहित आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- अयोध्या : निर्माणाधीन मकान का लेंटर शटरिंग समेत गिरा, 1 की मौत, 11 जख्मी

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे