रूस, उत्तर कोरिया के साथ द्विपक्षीय संबंध बढ़ायेगा: पुतिन

रूस, उत्तर कोरिया के साथ द्विपक्षीय संबंध बढ़ायेगा: पुतिन

मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उनके देश ने उत्तर कोरिया के साथ “ व्यापक और रचनात्मक द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार ” करने का संकल्प लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट में बताया गया कि प्योंगयांग के मुक्ति दिवस पर उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन को भेजे गए एक पत्र में …

मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उनके देश ने उत्तर कोरिया के साथ “ व्यापक और रचनात्मक द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार ” करने का संकल्प लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट में बताया गया कि प्योंगयांग के मुक्ति दिवस पर उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन को भेजे गए एक पत्र में पुतिन ने कहा कि रचनात्मक द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने के कदम दोनों देशों के हित में होंगे। इस पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए उन ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध में जापान पर जीत के साथ दोनों देशों के बीच दोस्ती हुई थी।

उन्होंने कहा कि उनकी ‘दोस्ती’ मजबूत होगी। उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी केसीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार पुतिन ने कहा कि विस्तारित द्विपक्षीय संबंध दोनों देशों के हितों के अनुरूप होंगे। उन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि रूस-उत्तर कोरिया की दोस्ती ‘जापानी विरोधी युद्ध में जीत’ के साथ समय के साथ समेकित और विकसित हुई है।

इसने दोनों देशों के बीच “रणनीतिक और सामरिक सहयोग, समर्थन और एकजुटता” को जोड़ा,“ विरोधी शक्तियों के सैन्य खतरे और उकसावे को दरकिनार करने के लिए समान मोर्चे पर एक नया उच्च मंच प्रदान किया है। हालांकि इस बारे में उत्तर कोरिया की ओर किसी का नाम नहीं लिया गया, लेकिन इस शब्द का इस्तेमाल उत्तर कोरिया बार-बार अमेरिका और उसके सहयोगियों के लिए करता रहा है।

ये भी पढ़ें- श्रीलंकाई नौसेना ने पाकिस्तान के साथ युद्ध अभ्यास करने की खबरों को किया खारिज

 


ताजा समाचार