हरदोई: रजिस्ट्री ऑफिस के सामने स्टाम्प वेंडर की दुकान में लगी आग

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। कचहरी में रजिस्ट्री ऑफिस के सामने एक स्टाम्प वेंडर की दुकान मे रखे इंवर्टर में शार्ट सर्किट होने से वहां आग लग गई। इसका पता होते ही वहां अफ़रा-तफ़री फैल गई। वहां पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया,वरना आस-पड़ोस की कई दुकानें उसकी चपेट में आने से नहीं बच सकती थी।

बताया गया है कि कोतवाली शहर के सिविल लाइन निवासी विजयकांत मिश्रा दस्तावेज़ लेखक है और उनका पुत्र राहुल मिश्रा स्टाम्प वेंडर है। कचहरी में रजिस्ट्री ऑफिस के सामने कैम्पस में दुकान रख रखी है। बुधवार को राहुल अपने पिता के पास बैठा हुआ था,उसी बीच उसकी दुकान से धुंआ उठना लगा,कोई कुछ समझता,उससे पहले वहां से आग की‌ लपटे उठने लगी। बीच कचहरी में इस तरह आग लगने से वहां हड़कंप मच गया। इसका पता होते ही वहां पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। 

बताया जा रहा है कि स्टाम्प वेंडर की दुकान में रखे इंवर्टर में शार्ट सर्किट होने से हादसा हुआ। लोगों का कहना है कि वक्त रहते आग काबू कर ली गई,वरना वहां आस-पड़ोस की दुकानें भी उसकी चपेट में आ सकती थी। आग से हुए नुकसान के बारे में राहुल मिश्रा का कहना था कि फिलहाल अभी कुछ पता करने की हिम्मत नहीं है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: चरक अस्पताल में तीमारदार को पीटा, मरीज की हालत बिगड़ने पर हुआ हंगामा-Video

संबंधित समाचार