रोहित शेट्टी ने ‘सिंघम 3’ को लेकर किया बड़ा खुलासा

मुंबई। रोहित शेट्टी ने ‘सूर्यवंशी’ की ताबड़तोड़ सफलता के बाद अपनी आने वाली फिल्म ‘सिंघम 3’ की तैयारियां शुरू कर दी हैं। रोहित शेट्टी ने अपनी इस कॉप ड्रामा को लेकर बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट की मानें तो रोहित शेट्टी ने अजय देवगन की ‘सिंघम 3′ में अक्षय कुमार और रणवीर सिंह के कैमियो …

मुंबई। रोहित शेट्टी ने ‘सूर्यवंशी’ की ताबड़तोड़ सफलता के बाद अपनी आने वाली फिल्म ‘सिंघम 3’ की तैयारियां शुरू कर दी हैं। रोहित शेट्टी ने अपनी इस कॉप ड्रामा को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

रिपोर्ट की मानें तो रोहित शेट्टी ने अजय देवगन की ‘सिंघम 3′ में अक्षय कुमार और रणवीर सिंह के कैमियो के बारे में बात करते हुए कहा कि इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मैं अभी तक उन दोनों एंट्री को लेकर कुछ भी पेपर पर नहीं लिखा है। हालांकि इस फिल्म को बनाए हुए दो साल हो गए हैं। तब तक कई चीजें बदल सकती हैं।’

बता दें, इस बारे में बात करते हुए रोहित शेट्टी ने आगे कहा कि वो खुद नहीं जानते कि वो कहानी को कैसे खत्म करेंगें क्योंकि कहानी कभी खत्म नहीं होती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक फ्रेंचाइजी को हमेशा आगे बढ़ाया जाता है इसलिए इसे लिखना मुश्किल हो जाता है।

‘अतरंगी रे’ का पहला गाना ‘चका चक’ हुआ रिलीज

खिलाड़ी कुमार, सारा अली खान और धनुष स्टारर की फिल्म ‘अतरंगी रे’ का पहला गाना ‘चका चक’ आज रिलीज हो गया है। बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म ‘अतरंगी रे’ प्यार के पागलपन को दिखाती है। फिल्म का पहला गाना ‘चका चक’ यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। गाने की रिलीज डेट के बारे में सारा अली खान (Sara Ali Khan)  ने रविवार यानि कल अपने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- ‘अतरंगी रे’ का पहला गाना ‘चका चक’ हुआ रिलीज

ताजा समाचार

लखनऊ: आस्ट्रेलिया डेंटल काउंसिल की डॉक्टर पहुंची केजीएमयू, चिकित्सा शिक्षा और इलाज की जानकारी की साझा
बरेली: जिला अस्पताल में स्टाफ पर उगाही का आरोप, मरीज के परिजन बोले- सुविधाओं के बदले चाय-पानी का मांगते हैं पैसे
Video: बीएलओ के साथ ग्रामीणों का नाम दो से तीन स्थानों पर दर्ज, बहराइच डीएम ने कराई जांच
Lok Sabha Election 2024: फर्स्ट डिवीजन पास हुए खीरी के मतदाता, धौरहरा दूसरे नंबर पर
लखीमपुर खीरी: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, चुनाव ड्यूटी में जा रहे लेखपाल की मौत
कासगंज: ओवरलोडिंग से धूं-धूं कर जला ट्रांसफॉर्मर, आग की लपटें देख मची अफरा तफरी