सड़क हादसा: टैंकर से कुचल कर पिता-पुत्री की मौत

सड़क हादसा: टैंकर से कुचल कर पिता-पुत्री की मौत

दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेला कंगवा रेलवे गुमटी के निकट बुधवार को टैंकर से कुचल कर पिता-पुत्री की मौत हो गई। दरभंगा के पुलिस उपाधीक्षक यातायात बिरजू पासवान ने आज यहां बताया कि चुनाभट्टी मुहल्ला निवासी राधे गोविंद ठाकुर (63) अपनी विवाहित पुत्री नंदनी कुमारी (35) के साथ मुंडन …

दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेला कंगवा रेलवे गुमटी के निकट बुधवार को टैंकर से कुचल कर पिता-पुत्री की मौत हो गई। दरभंगा के पुलिस उपाधीक्षक यातायात बिरजू पासवान ने आज यहां बताया कि चुनाभट्टी मुहल्ला निवासी राधे गोविंद ठाकुर (63) अपनी विवाहित पुत्री नंदनी कुमारी (35) के साथ मुंडन की खरीदारी को लेकर कटहलबाड़ी बाजार गए थे। जहां से खरीदारी कर दोनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे।

इसी बीच शौचालय सफाई वाले टैंकर ने पीछे से बाईक में टक्कर मारकर फरार हो गया। हालांकि, लोगों ने कुछ दूरी तक पीछा कर टैंकर को पकड़ लिया लेकिन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी पिता-पुत्री को उठाकर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया।

जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और मुख्य सड़क को जाम कर दिया। आगजनी कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क जाम रहने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। देर शाम में मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर नाराज लोग जाम हटाने को तैयार हुए। इधर, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के भेज दिया है। विश्वविद्यालय थाना के थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग केस: झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल को ईडी ने किया गिरफ्तार