राहत: प्रदेश के तीन राजकीय मेडिकल कॉलेज में लगेगा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट

राहत: प्रदेश के तीन राजकीय मेडिकल कॉलेज में लगेगा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना महामारी के उपचार के दौरान मरीजों को सबसे ज्यादा लिक्विड ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। ऑक्सीजन की उपयोगिता को देखते हुए शासन ने प्रदेश के तीन राजकीय मेडिकल कॉलेजों में आक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने के निर्देश दिए हैं। सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय द्वारा जारी पत्र के मुताबिक देहरादून स्थित …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना महामारी के उपचार के दौरान मरीजों को सबसे ज्यादा लिक्विड ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। ऑक्सीजन की उपयोगिता को देखते हुए शासन ने प्रदेश के तीन राजकीय मेडिकल कॉलेजों में आक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने के निर्देश दिए हैं।

सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय द्वारा जारी पत्र के मुताबिक देहरादून स्थित मेडिकल कॉलेज में दो, श्रीनगर गढवाल के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान व शोध संस्थान में दो व राजकीय मेडिकल कालेज में दो और अल्मोड़ा के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक आक्सीजन जनरेटर प्लांट स्थापित किए जाएंगे।

यह प्लांट यूपी के लखनऊ स्थित निजी कंपनी आंजनेय प्रा. लि. के माध्यम से स्थापित होंगे। जारी पत्र के मुताबिक प्लांट की स्थापना निर्धारित समय में पूर्ण कराना होगा। इसकी जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था के अलावा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की होगी। इसके अलावा प्राचार्यों द्वारा निजी संस्था द्वारा सभी आक्सीजन जेनरेटर प्लांट की स्थापना निर्धारित समय से किए जाने के संबंध में प्रमाण पत्र लिए जाएंगे।

एसटीएच में सिर्फ 250 सिलिंडरों की क्षमता का प्लांट

वर्तमान में डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में स्थापित आक्सीजन जेनरेटर प्लांट से सिर्फ 250 सिलिंडरों के बराबर मरीजों को आक्सीजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा बाहरी संसाधनों से जरूरत के मुताबिक रोजाना 1200 – 1400 सिलिंडर मंगवाए जा रहे हैं। जबकि यहां कोरोना से संक्रमित 453 मरीज और 114 अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीज अस्पताल में कुल 567 मरीज भर्ती हैं। ऐसे में उक्त आक्सीजन प्लांट स्थापित होने से मरीजों व अस्पताल प्रशासन को काफी हद तक राहत मिलेगी।

शासन से अनुमति मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा और जल्द से जल्द इसे सुचारू कराने का प्रयास किया जाएगा। 250 सिलिंडरों के बराबर की क्षमता का आक्सीजन प्लांट स्थापित होगा। इसके स्थापित होने से बाहरी संसाधनों पर कम निर्भर रहना होगा।

-सीपी भैंसोड़ा, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज, हल्द्वानी

ताजा समाचार

MP News: शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में भीषण आग, कई विभागों के दस्तावेज जलकर खाक 
माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों को प्रसाद के रूप में दिया जाएगा पौधा 
बहराइच: जमीन का हिस्सा मांगने पर बड़े भाई ने चाकू से किया हमला, अस्पताल में भर्ती
CM ममता बनर्जी ने कहा- बीजेपी के अन्याय का बदला लेगा बंगाल, निश्चित रूप से बांग्ला विरोधियों का होगा सफाया
रामलला के दर्शन को अयोध्या जा रही बस की ट्रक से टक्कर, ड्राइवर की मौत...दो दर्जन श्रद्धालु घायल
सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की पारी की तारीफ, कहा- टी20 विश्व कप से पहले सकारात्मक संकेत