रामपुर : मातम में बदलीं रक्षाबंधन की खुशियां, सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत

रामपुर : मातम में बदलीं रक्षाबंधन की खुशियां, सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत

पटवाई (रामपुर),अमृत विचार। रक्षा बंधन पर राखी बांधने जा रहे मां बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं। घटना पटवाई थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव की है यहां के निवासी ढाकन लाल की पत्नी 45 वर्षीय गंगा देई अपने …

पटवाई (रामपुर),अमृत विचार। रक्षा बंधन पर राखी बांधने जा रहे मां बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं। घटना पटवाई थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव की है यहां के निवासी ढाकन लाल की पत्नी 45 वर्षीय गंगा देई अपने 17 वर्षीय बेटे रघुवीर के साथ मोटर साइकिल से गुरुवार शाम सात बजे के करीब अपने गांव मदारपुर से मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गांव चंदनपुर में अपने भाई के राखी बांधने के लिए जा रही थी। गांव से महज छह किलोमीटर की दूरी थाना क्षेत्र की सीमा नारायणपुर पर रामपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही मोटर साइकिल ने रघुवीर की मोटर साइकिल में टक्कर मार दी।

हादसे में रघुवीर और उसकी मां गंगा देई सड़क पर जा गिरे। टक्कर इतनी भयंकर थी कि मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना देख राहगीरों में से किसी व्यक्ति ने एंबुलेंस बुलाकर मां बेटे को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया था। एंबुलेंस चालक ने दोनों मृतकों को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया। मोटर साइकिल को भी जिला हॉस्पिटल के लिए ले गए। रात में दोनों शवों की काफी शिनाख्त की लेकिन कोई पहचान नहीं हो पाई। सुबह को पुलिस ने मोटरसाइकिल का नंबर सर्च कर देखा कि गाड़ी पटवाई थाना क्षेत्र के ग्राम मदारपुर की है जहां हॉस्पिटल में तैनात पुलिसकर्मियों ने थाना पटवाई को सूचना दी।

बाद में पुलिस ने मदारपुर के ग्राम प्रधान को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर परिजन व गांव वाले शुक्रवार को सुबह छह बजे जिला अस्पताल पहुंचे। दोनों के शव को देखकर परिजनों की चीख पुकार मच गई। थाना पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

राज मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत
रामपुर। सड़क पार करते समय राज मिस्त्री की मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जहां बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव फैजनगर निवासी तेजपाल गुजरात में रहकर राज मिस्त्री का काम करता था। वह रक्षाबंधन के त्योहार के मौके पर अपने घर आया था। गुरुवार दोपहर को उसकी बहन ने ससुराल से आकर अपने चारों भाइयों के टीका करके राखी बांधी थी।शाम को तेजपाल किसी काम से खेत पर चला गया था। वहां से वापस आते समय सड़क पार करते हुए किसी अज्ञात वाहन ने उसको अपनी चपेट में ले लिया जहां उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में परिजन भी आ गए। शव को देखकर रोना पीटना शुरुकर दिया।

बिलासपुर में ट्रैक्टर ने बाइक को रौंदा, मौत
बिलासपुर। बाइक सवार एक युवक को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया। हादसे में युवक ने उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बरेली जनपद के थाना शेरगढ़ का रहने वाला 30 वर्षीय रंजीत उत्तराखंड के जिला उधमसिंहनगर के रुद्रपुर स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। परिजनों के मुताबिक युवक अपनी बाइक द्वारा गुरुवार की रात फैक्ट्री जा रहा था।तभी उसकी बाइक को केमरी रोड पर धावनी हसनपुर गांव के सामने सामने की दिशा की तरफ से आ रहे एक बिना नंबर प्लेट लगे ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी,और उसका चालक मौकें से फरार हो गया। पुलिस मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

ये भी पढें : रामपुर : इमामबाड़ा खासबाग से निकला जुलजनाह का जुलूस, स्थानीय अंजुमनों ने की नोहाख्वानी और मातम