पुलिस ने चोरी का बकरा 2 हजार रुपए में बेचा !, BJP ने की ‘बकरा-गधा चोर निवारण प्रकोष्ठ’ खोलने की मांग

पुलिस ने चोरी का बकरा 2 हजार रुपए में बेचा !, BJP ने की ‘बकरा-गधा चोर निवारण प्रकोष्ठ’ खोलने की मांग

जयपुर। जयपुर की कोटखावदा पुलिस चर्चा का विषय बनी हुई है। आरोप है कि पुलिस ने चोरी का बकरा 2 हजार रुपये में किसी और को बेच दिया। मामला सोमवार को राजस्थान कांग्रेस कार्यालय में मंत्रियों की जनसुनवाई के दौरान सामने आया। शिकायत करने वाले कोई और नहीं कांग्रेस से चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी …

जयपुर। जयपुर की कोटखावदा पुलिस चर्चा का विषय बनी हुई है। आरोप है कि पुलिस ने चोरी का बकरा 2 हजार रुपये में किसी और को बेच दिया। मामला सोमवार को राजस्थान कांग्रेस कार्यालय में मंत्रियों की जनसुनवाई के दौरान सामने आया। शिकायत करने वाले कोई और नहीं कांग्रेस से चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ही हैं।

दरअसल, सोमवार को राजस्थान कांग्रेस कार्यालय में मंत्री जनसुनवाई कर रहे थे। इस दौरान विधायक सोलंकी और कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे। उन्होंने एक ज्ञापन देकर कहा, 22 जुलाई को कोटखावदा थाने में बकरा और बकरी चोरी का केस दर्ज करवाया था। चोरी हुई बकरी मिल गई, लेकिन पुलिसवालों ने बकरा किसी को बेच दिया। ज्ञापन में यह भी कहा कि जिस व्यक्ति के पास बकरा मिला, उसने बताया कि पुलिसवाले ने उसे 2000 रुपए में बकरा बेचा है।

जनसुनवाई कर रहे खेल मंत्री अशोक चांदना को विधायक सोलंकी ने सबूत के तौर पर वीडियो भी दिए। साथ ही जयपुर के कोटखावदा पुलिस पर कार्रवाई की मांग की। सोलंकी ने कहा, पुलिस इतनी गिर गई कि अब बकरा भी बेचने लगी है। हमारे मवेशी कहां सुरक्षित रहेंगे? जब रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे। इसलिए मजूबरी में मुझे यह शिकायत लेकर यहां आना पड़ा।

खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि चाकसू विधायक बकरा चोरी का मामला जनसुनवाई में लेकर आए थे। हमने पुलिस कमिश्नर को मामले की जांच कर जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए कहा है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि बकरा पुलिस ने चोरी किया था या किसी और ने। जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि जब से पुलिस कमिश्नरेट बना है, चोरियों सहित हर तरह के अपराध बढ़े हैं। मेरी मांग है कि ग्रामीण थानों को वापस कमिश्नरेट से बाहर करें, ताकि उन पर एसडीएम की निगरानी हो। कोटखावदा और चाकसू क्षेत्र में नाकारा-निकम्मे पुलिसवालों को लगा रखा है। मैंने मांग की है कि अच्छे पुलिसवालों को लगाइए ताकि अपराध पर कंट्रोल हो। पुलिस को बजरी और भूमाफियाओं से फुरसत नहीं है। विधानसभा तक मांग उठा चुका, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।

कांग्रेस विधायक द्वारा राजस्थान पुलिस पर चोरी के बकरे को बेचने के मामले ने अब सियासी तूल पकड़ लिया है। भाजपा ने इस मामले को लेकर सरकार को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया है। पूर्व मंत्री व विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के मेवाड़ में बकरा चोर गैंग व हनुमानगढ़ में ***** चोर गैंग का आतंक अभी कम ही नहीं हुआ था कि अब जयपुर में पुलिस ने चोरी किये गये बकरे को बेचकर एक नया कीर्तिमान रच डाला है।

राठौड़ ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि गहलोत सरकार में सबसे बड़ा संरक्षण ***** चोर व बकरा चोर गैंग को मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि इस घटना से विधानसभा में मेरे द्वारा लगाए गए आरोप प्रमाणित हो गए हैं। सरकार को चाहिए कि वह ***** चोर निवारण प्रकोष्ठ व बकरा चोर निवारण प्रकोष्ठ बनायें।

राठौड़ ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि 20वीं पशु गणना के अनुसार वर्ष 2012 में गधों की संख्या 81,468 थी जो वर्ष 2019 में घटकर 23,374 रह गई यानी 71.31% की कमी हुई। वहीं बकरी की संख्या वर्ष 2012 में 21.67 मिलियन थी जो वर्ष 2019 में घटकर 20.84 मिलियन रह गई यानी 3.81% की कमी हुई।

ये भी पढ़ें : Video: बाल नोचे … कार में जबरन बैठाया, कालिख पोती … लाठी भांजी, कांग्रेस नेताओं और पुलिस की नूरा-कुश्ती