रायबरेली: मरीजों के साथ लापरवाही, शहर के नर्सिंग होम का लाइसेंस निरस्त

रायबरेली: मरीजों के साथ लापरवाही, शहर के नर्सिंग होम का लाइसेंस निरस्त

रायबरेली। मरीजों के साथ लापरवाही दर लापरवाही के कारण कई माह से विवादों से घिरे शहर के एक निजी नर्सिंग होम का लाइसेंस निरस्त कर उसमें मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है। यह कार्रवाई एक महीने की लंबी जांच प्रक्रिया के बाद सीएमओ ने की है। शहर के कैनाल रोड स्थित एक …

रायबरेली। मरीजों के साथ लापरवाही दर लापरवाही के कारण कई माह से विवादों से घिरे शहर के एक निजी नर्सिंग होम का लाइसेंस निरस्त कर उसमें मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है। यह कार्रवाई एक महीने की लंबी जांच प्रक्रिया के बाद सीएमओ ने की है।

शहर के कैनाल रोड स्थित एक नर्सिंग होम के कारनामे कई माह से चर्चा में है। विगत 30 मार्च को एक जच्चा बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। जिसमें शहर कोतवाल और सीएमओ को मौके पर जाकर स्थित संभालनी पड़ी थी। उसके बाद दो चिकित्सकों की टीम गठित करके मामले की जांच कराई गई। अब जांच रिपोर्ट के बाद सीएमओ ने नर्सिंग होम का लाइसेंस निरस्त करते हुए उसमें मरीजों को भर्ती करने और इलाज पर रोक लगा दी थी। इससे पूर्व एक शल्य चिकित्सा के दौरान पेट में उपकरण छोड़ देने का मामला भी इसी नर्सिंग होम में हुआ था। विगत सात महीनों में दो प्रसूताओं की मौत के कारण यह अस्पताल चर्चा में है।

यह है मामला

बीते 30 मार्च को लालगंज के पूरे गरीब निवासी हरीराम की पत्नी आरती को प्रसव पीड़ा होने पर इस अस्पताल में सुबह भर्ती कराया था । स्टाफ ने उन्हें एक इंजेक्शन लगाया और कुछ देर बाद कहा कि मरीज की हालत गंभीर है, उसे लखनऊ ले जाना पड़ेगा। इस बीच घरवालों ने आरती की नब्ज टटोली तो पता चला कि उनकी मौत हो गई। इसी बात पर गर्भवती के परिवारीजन आक्रोशित हो गए और कहा कि जब आरती की मौत हो चुकी है तो उसे लखनऊ क्यों रेफर किया जा रहा है। इलाज में लापरवाही बरती गई है, तभी उसकी जान चली गई। घरवालों ने जब स्टाफ पर आरोप लगाने शुरू किए तो अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। वहां काम करने वाले लोग धीरे-धीरे करके बाहर निकल गए।

मौके पर पहुंचे सीएमओ डा वीरेंद्र सिंह व शहर कोतवाल राघवन सिंह ने किसी प्रकार परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत किया था । और जिला अस्पताल के दो चिकित्सकों की टीम गठित करके जांच के आदेश दिए थे । दूसरी ओर मृतका के पति हरीराम ने लिखित तहरीर कोतवाल को दी थी ,जिसके बाद आरती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था ।

पढ़ें-रायबरेली: आधे शहर का घुटने लगा दम, मची अफरा तफरी, मोहल्लों में तैनात की गई एंबुलेंस