रायबरेली: संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका मिला महिला का शव

रायबरेली। भदोखर के अनुरुद्धपुर गांव में संदिग्ध अवस्था में महिला का फांसी के फंदे से शव लटका मिला। गांव निवासी सतेंद्र अपनी पत्नी रेखा बेटा शिवम के साथ रहते थे। शनिवार शाम को पति सतेंद्र व बेटा शिवम गेहूं के खेत में पानी लगाने चले गए। दस बजे के करीब जब पिता-पुत्र घर वापस लौटे …
रायबरेली। भदोखर के अनुरुद्धपुर गांव में संदिग्ध अवस्था में महिला का फांसी के फंदे से शव लटका मिला। गांव निवासी सतेंद्र अपनी पत्नी रेखा बेटा शिवम के साथ रहते थे। शनिवार शाम को पति सतेंद्र व बेटा शिवम गेहूं के खेत में पानी लगाने चले गए। दस बजे के करीब जब पिता-पुत्र घर वापस लौटे तो दरवाजे की सिटकनी अंदर से बंद थी। आवाज देने से भी जब दरवाजा नहीं खुला तो शिवम ने किसी तरह से दरवाजा खोला तो देखा कि जीने की टीन शेड पर रखी बल्ली से दुपट्टे के सहारे मां रेखा 38 वर्ष का शव फांसी से लटका मिला। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर पहुंची भदोखर पुलिस ने मौके की पड़ताल की। हल्का दरोगा मालिक राम का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। उनका कहना है कि मायका पक्ष को किसी तरह की कोई शिकवा शिकायत नहीं है।
क्षेत्र के गउवा बाजार निवासी रामदीन की पुत्री है। मृतका के भाई अरविंद का कहना है कि बहन की शादी 18साल पहले अनुरुद्ध पुर निवासी सत्येंद्र के साथ हुई थी। उसकी दो संतानें शिवम् वकाजल है। भाई अरविंद का कहना है कि बहन की मौत पर ससुराली पक्ष से कोई शिकायत नहीं है।
बरेली: नए साल के पहले दिन भी जाम से जूझे शहरवासी
शहर में जाम लगने की समस्या कम नहीं हो रही है। नए साल पर जश्न मनाने के लिए शनिवार सुबह से शहर के पार्क, मॉल और सिनेमाघरों के बाहर वाहनों का रेला रहा। इससे शहर में भीषण जाम लग गया। सुबह से लेकर देर शाम तक वाहन रेंगते रहे। किसी तरह पुलिस ने वाहनों का आवागमन कराया। फिर भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- बरेली: नए साल के पहले दिन भी जाम से जूझे शहरवासी