रायबरेली: फुटपाथ पर ठेला लगाने वाले शख्स को टैंपो ने मारी टक्कर, मौत

रायबरेली। सड़क के किनारे फुटपाथ पर ठेला लगाकर जीविकोपार्जन करने वाले छोटे व्यापारी को एक टैंपो ने टक्कर मार दिया। जिसकी जिला अस्पताल ने इलाज के दौरान मौत हो गई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे छेदी मजरे कोटिया चित्रा निवासी गुट्टन जमुनापुर चौराहे पर सड़क के किनारे ठेला लगाकर व्यवसाय करता था। मंगलवार की …
रायबरेली। सड़क के किनारे फुटपाथ पर ठेला लगाकर जीविकोपार्जन करने वाले छोटे व्यापारी को एक टैंपो ने टक्कर मार दिया। जिसकी जिला अस्पताल ने इलाज के दौरान मौत हो गई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे छेदी मजरे कोटिया चित्रा निवासी गुट्टन जमुनापुर चौराहे पर सड़क के किनारे ठेला लगाकर व्यवसाय करता था। मंगलवार की देर शाम वह दुकान बंद करके ठेला लेकर वह अपने घर जा रहा था। तभी जमुना पुर खरौली मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग के निकट जमुना पुर की ओर से जा रहे तेज रफ्तार टेम्पो ने पीछे से उसे जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को ऊंचाहार सीएचसी पहुंचाया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में घायल युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें: रायबरेली: रोडवेज संविदा कर्मचारियों ने चार घंटे रोका काम, यात्री हुए परेशान