प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात, सभी अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर में लगाएं तिरंगा

प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात, सभी अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर में लगाएं तिरंगा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी आज एक बार फिर मन की बात कार्यक्रम के जरिये देशवासियों से रूबरू हैं। पीएम मोदी इस बार आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर बात कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, ”इस बार ‘मन की बात’ बहुत खास है। इसका कारण है, इस बार का स्वतंत्रता दिवस, जब भारत …

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी आज एक बार फिर मन की बात कार्यक्रम के जरिये देशवासियों से रूबरू हैं। पीएम मोदी इस बार आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर बात कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, ”इस बार ‘मन की बात’ बहुत खास है। इसका कारण है, इस बार का स्वतंत्रता दिवस, जब भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे करेगा। हम सभी बहुत अद्भुत और ऐतिहासिक पल के गवाह बनने जा रहे हैं। 31 जुलाई यानी आज ही के दिन, हम सभी देशवासी, शहीद उधम सिंह जी की शहादत को नमन करते हैं। मैं ऐसे अन्य सभी महान क्रांतिकारियों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।”

पीएम ने आगे कहा, ”मुझे ये देखकर बहुत खुशी होती है कि आजादी का अमृत महोत्सव एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है। सभी क्षेत्रों और समाज के हर वर्ग के लोग इससे जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत, 13 से 15 अगस्त तक एक स्पेशल मूवमेट ‘हर घर तिरंगा’ का आयोजन किया जा रहा है। इस मूवमेंट का हिस्सा बनकर 13 से 15 अगस्त तक, आप, अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराएं, या उसे अपने घर पर लगायें। 2 अगस्त से 15 अगस्त तक, हम सभी, अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर में में तिरंगा लगा सकते हैं। ”

यह भी पढ़ें-झारखंड में भाजपा के ‘ऑपरेशन कमल’ का हुआ पर्दाफाश : कांग्रेस