Preity Zinta IPL 2022 : पहली बार पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने स्टेडियम में पहुंचीं प्रीति जिंटा, वायरल हुआ रिएक्शन

Preity Zinta IPL 2022 : पहली बार पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने स्टेडियम में पहुंचीं प्रीति जिंटा, वायरल हुआ रिएक्शन

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) 15वें सीजन में 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला हुआ और फैंस की नजर स्टैंड्स में टिकी रहीं, क्योंकि पंजाब किंग्स की सह-मालिक और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा पहली बार इस सीजन में कोई मैच देखने पहुंची थीं। व्हाइट ड्रेस पहनकर मैच देखने …

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) 15वें सीजन में 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला हुआ और फैंस की नजर स्टैंड्स में टिकी रहीं, क्योंकि पंजाब किंग्स की सह-मालिक और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा पहली बार इस सीजन में कोई मैच देखने पहुंची थीं। व्हाइट ड्रेस पहनकर मैच देखने पहुंचीं प्रीति जिंटा पंजाब टीम की बैटिंग के दौरान जोश में दिखीं और हर चौके-छक्के पर अपनी टीम का हौसला बढ़ाया। प्रीति जिंटा के रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

पंजाब किंग्स की टीम जब बैटिंग कर रही थी, उस वक्त सीएसके के खिलाड़ियों ने कैच टपकाए, जिसपर प्रीति जिंटा के रिएक्शन वायरल हुए। पहले वो हैरान हुईं, लेकिन जब पता लगा कि कैच छूट गया तब खुश हो गईं।

प्रीति जिंटा इस बार आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में शामिल नहीं हो पाई थीं। उन्होंने अपने बच्चों के साथ फोटो शेयर करते हुए बताया था कि वह ऑक्शन का हिस्सा नहीं बन पाएंगी। मेगा ऑक्शन के वक्त प्रीति जिंटा ने तब लिखा था कि टाटा आईपीएल ऑक्शन को देखने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। इस बार ऑक्शन पैडल की बजाय क्यूट से बेबी को गोद में लिया हुआ है, जो बेहतरीन फीलिंग है। तेजी से धड़क रहा है और पंजाब किंग्स की नई स्क्वॉड के लिए अब इंतजार नहीं हो रहा है।

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के 38वें मैच में शिखर धवन की धमाकेदार बल्लेबाजी के बदौलत पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 11 रनों से मैच में पराजित कर दिया। पंजाब किंग्स ने शिखर धवन की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 187 रन बनाया। जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 6 विकेट खोकर 20 ओवर में केवल 176 रन ही बना पाई। पंजाब की आठ मैचों में यह चौथी जीत है। वहीं चेन्नई की आठ मैचों में यह छठी हार है।

ये भी पढ़ें : IPL 2022, CSK vs PBKS : शिखर का धमाका, पंजाब ने चेन्नई को 11 रनों से हराया