सावधान! WhatsApp पर आया KBC का मैसेज करोड़पति नहीं कर देगा कंगाल, झट से करें ये काम

सावधान! WhatsApp पर आया KBC का मैसेज करोड़पति नहीं कर देगा कंगाल, झट से करें ये काम

साइबर क्राइम के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और जरा सी लापरवाही से लोग फंस भी रहे हैं। इन दिनों WhatsApp के जरिए एक बड़े स्कैम को अंजाम दिया जा रहा है। लोगों को क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर लाखों का चुना लगाया जा रहा है। ऐसे में WhatsApp पर …

साइबर क्राइम के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और जरा सी लापरवाही से लोग फंस भी रहे हैं। इन दिनों WhatsApp के जरिए एक बड़े स्कैम को अंजाम दिया जा रहा है। लोगों को क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर लाखों का चुना लगाया जा रहा है। ऐसे में WhatsApp पर आए इस तरह के मैसेज से सावधान रहने की जरूरत है कहीं लालच में आपका अकाउंट भी खाली न हो जाए।

KBC स्कैम
वॉट्सएप  को जरिया बना कर साइबर क्राइम के जरिए भोले भाले लोगों को ठगा जा रहा है। इस ठगी को कौन बनेगा करोड़पति स्कैम का नाम दिया गया है। इस स्कैम में वॉट्सएप यूजर्स को ‘केबीसी’ की टीम की टरफ से एक मैसेज आता है। मैसेज के अनुसार किसी लकी ड्रॉ में 25 लाख रुपये का प्राइज जीता है।

इसके साथ ही आए लिंक पर क्लिक करने के निर्देश होते हैं। ताकि प्राइज मनी ली जा सकें। इसके बाद इसमें आपका अंकाउट नम्बर भी पूछा जाता है जिससे आपकों प्राइज मनी ट्रांसफर की जा सकें लेकिन यही से सारा खेल शुरू होता है। जैसे ही आप उस लिंक में जाकर अपना अंकाउट नम्बर डालते हैं वैसे ही आपका सारा अंकाउट खाली हो जाता है।

रहे सावधान
वॉट्सएप पर ‘केबीसी की टीम’ से एक मैसेज आएगा। मैसेज में  “हैलो, मैं कौन बनेगा करोड़पति, मुंबई से राम (बदला हुआ नाम) बोल रहा हूं। आपका नाम केबीसी के सिम कार्ड लकी ड्रॉ कॉम्पिटिशन 2021 में निकला है और आपको 25 लाख रुपये का कैश प्राइज मिला है।

इस मैसेज में अंत में एक लिंक दिया गया होता है जिसके लिए यह कहा जाता है कि अगर आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप सीधे केबीसी के ऑफिस में बात कर पाएंगे। यहीं से खतरा शुरू हो जाता है। तो सावधान रहें। सही जगह से मैसेज की पुष्टि कर लें उसके बाद ही आगे का प्रोसेज करें।

यह भी पढ़े-

Samsung ने बच्चों के लिए लॉन्च किया Tablet, रोज रात सुनाएगा नई कहानी