पीलीभीत: सफेदपोश नकल माफिया बेनकाब होना बाकी, छात्रों का भविष्य अधर में

पीलीभीत: सफेदपोश नकल माफिया बेनकाब होना बाकी, छात्रों का भविष्य अधर में

पीलीभीत, अमृत विचार। कई दिनों से युवाओं के मुद्दे पर ट्वीट कर रहे भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अब बड़े नकल माफियाओं को बेनकाब करने की मांग उठाई है। इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को पत्र लिखा है। जिसमें बीपीएससी अध्यक्ष को बर्खास्त करने और जल्द परीक्षा कराने की मांग की है। सीएम …

पीलीभीत, अमृत विचार। कई दिनों से युवाओं के मुद्दे पर ट्वीट कर रहे भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अब बड़े नकल माफियाओं को बेनकाब करने की मांग उठाई है। इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को पत्र लिखा है। जिसमें बीपीएससी अध्यक्ष को बर्खास्त करने और जल्द परीक्षा कराने की मांग की है।

सीएम को लिखे गए पत्र में सांसद ने लिखा है कि आठ मई को बीपीएससी द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद कर दी गई थी। भ्रष्ट तंत्र एवं आयोग के अंदर स्वार्थी व भ्रष्टाचारी तत्वों की मिलीभगत से करीब छह लाख अभ्यर्थियों का परिश्रम एवं मूल्यवान समय व्यर्थ चला गया। इससे न सिर्फ अभ्यर्थियों के मनोबल को गहरा आधात लगा है बल्कि लाखों परीक्षार्थियों का भविष्य भी अधर में लटक गया।

अभ्यर्थी दूर दराज इलाकों से पहुंचे थे। सड़कों पर रातें गुजारीं। उम्मीद थी कि परीक्षा जल्द होगी। कहा कि बिहार सरकार द्वारा गठित जांच कमेटी ने आनन-फानन में जांच कर इस कांड में सम्मिलित कुछ लोगों की गिरफ्तारी की। मगर, अभी तक सफेदपोश नकल माफियाओं का बेनकाब होना बाकी है।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि आयोग की इस बड़ी नाकामी के जवाबदेह बीपीएससी के अध्यक्ष को अबिलंब बर्खास्त किया जाए। नए सिरे से निष्पक्ष जांच कमेटी गठित कर जांच कराई जाए। साथ ही जल्द प्रक्रिया को अपनाते हुए परीक्षा कराई जाए। कहा कि बीपीएससी जैसी प्रतिष्ठित संस्था की गिरती साख को संभालें।

इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: जिला कारागार से कैदी ने फोन कर अधिवक्ता को धमकाया