पीलीभीत: फिर गुल हो गई कई इलाकों की बिजली

पीलीभीत: फिर गुल हो गई कई इलाकों की बिजली

पीलीभीत, अमृत विचार। बिजली की अघोषित कटौती की मार का समाधान होता नहीं दिख रहा। अधिकारियों की ओर से सप्लाई और व्यवस्था को बेहतर बनाने के दावे बेमानी साबित हो रहे हैं। एक बार फिर शहर के कई इलाकों की बिजली गुल रही। कहीं ट्रांसफार्मर खराब हुए तो कहीं तारों में फॉल्ट होने से सप्लाई …

पीलीभीत, अमृत विचार। बिजली की अघोषित कटौती की मार का समाधान होता नहीं दिख रहा। अधिकारियों की ओर से सप्लाई और व्यवस्था को बेहतर बनाने के दावे बेमानी साबित हो रहे हैं। एक बार फिर शहर के कई इलाकों की बिजली गुल रही। कहीं ट्रांसफार्मर खराब हुए तो कहीं तारों में फॉल्ट होने से सप्लाई घंटों बाधित रही।

गर्मी की दस्तक के साथ ही बिजली व्यवस्था की हकीकत सामने आने लगी थी। दिन-रात अघोषित कटौती की मार ने शहरवासियों को बेहाल कर दिया है। रविवार रात को बिजली की आंखमिचौली ने परेशान कर दिया। ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज की शिकायत रही। इसके बाद सोमवार सुबह हवा चलते ही टनकपुर हाईवे समेत कई जगह तारों में फॉल्ट हुए। जिससे बिजली गुल हो गई। शेरों वाली मठिया के पास एक ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई।

मोहल्ला आसफजान, छोटी मार्केट, गैस चौराहा, नई बस्ती, साहूकारा, आवास विकास, निरंजनकुंज कॉलोनी, एकता नगर, अशोक कालोनी समेत कई इलाकों में बिजली आती-जाती रही। जिससे परेशानी बनी रही। शहर के तमाम लोगों का कहना था कि इन दिनों ट्रिपिंग की वजह से इनवर्टर सही से चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। कटौती भी लगातार बढ़ती जा रही है। गर्मी में बिजली कटौती से बच्चे, बुजुर्ग अधिक परेशान हैं। ऐसे में संसाधनों को बेहतर बनाते हुए सप्लाई में सुधार कराए जाने की मांग की।

इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: अपने ही ट्रैक्टर से कुचलकर किसान की मौत