पीलीभीत: थाने से चंद कदम दूर मजदूर के मकान में चोरी

पीलीभीत: थाने से चंद कदम दूर मजदूर के मकान में चोरी

पीलीभीत/गजरौला, अमृत विचार। चोरों ने एक बार फिर पुलिस गश्त की पोल खोल दी। पिपरा रोड पर थाने से चंद कदम की दूरी पर मजदूर के को निशाना बनाया और नकदी जेवर समेट ले गए। पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले को जांच में टाल दिया है। तहरीर मिलने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं की …

पीलीभीत/गजरौला, अमृत विचार। चोरों ने एक बार फिर पुलिस गश्त की पोल खोल दी। पिपरा रोड पर थाने से चंद कदम की दूरी पर मजदूर के को निशाना बनाया और नकदी जेवर समेट ले गए। पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले को जांच में टाल दिया है। तहरीर मिलने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।

पिपरा रोड के निवासी लालाराम पुत्र सुमेरलाल ने बताया कि थाने से चंद कदमों दूरी पर उनका मकान है। वह परिवार के साथ टिनशेड में सो रहे थे। रविवार रात चोर दीवार फांदकर घर में घुस आए। कमरे में जाकर सामान खंगाल दिया। यहां से चोर पांच हजार की नकदी, जेवर समेत सत्तर हजार का सामान समेट ले गए। सोमवार सुबह जागने पर घटना की जानकारी हुई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। एसओ आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस गई थी। जांच कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: चाय में नशा देकर महिला से फोटोग्राफर ने किया दुष्कर्म, बनाई अश्लील वीडियो