पीलीभीत: संसद की संयुक्त असफलता, शिक्षित युवा चला रहे रिक्शा
पीलीभीत, अमृत विचार। पिछले कई दिनों से युवाओं की आवाज बुलंद कर रहे भाजपा सांसद की ओर से एक और ट्वीट अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए किया गया। जिसमें शिक्षित होने के बाद भी ई-रिक्शा चलाने को मजबूर एक युवा का वीडियो भी अपलोड किया गया है। जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो …
पीलीभीत, अमृत विचार। पिछले कई दिनों से युवाओं की आवाज बुलंद कर रहे भाजपा सांसद की ओर से एक और ट्वीट अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए किया गया। जिसमें शिक्षित होने के बाद भी ई-रिक्शा चलाने को मजबूर एक युवा का वीडियो भी अपलोड किया गया है। जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। युवाओं में उनका ट्वीट खासा पसंद किया जा रहा है।
भाजपा सांसद वरुण गांधी का ट्वीट वार वैसे तो कई महीनों से जारी है। किसान आंदोलन के साथ हुई शुरुआत से वह बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर अपनी बात खुलकर ट्वीट के जरिए रख चुके हैं। बीते दिनों ही उनकी ओर से रेलवे में परीक्षा देने वाले युवाओं की मदद की गई थी। इसके अलावा समस्याओं के समाधान को रेलमंत्री को पत्र लिखकर कई मांगे रखी थी। अब एक और ट्वीट बेरोजगारी से जोड़कर किया गया है।
सोमवार को सांसद ने एक 25 सेकेंड के वीडियो को अपलोड करते हुए ट्वीट किया। इस वीडियो में सीटेट पास युवा ई-रिक्शा चलाता दिखाई दे रहा है। उसके ई-रिक्शे पर डिग्री लिखी हुई है। वह आवाज लगाकर सवारियां बुला रहा है। सांसद वरुण गांधी ने इसे लेकर ट्वीट किया कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता। पर दुख होता है कि जब एक कुशल एवं शिक्षित व्यक्ति को योग्यता और क्षमता के अनुरूप रोजगार का अवसर नहीं मिलता। जब देश में 60 लाख से अधिक स्वीकृत पद खाली पड़े हैं। तब सीटेट पास यह नौजवान रिक्शा चलाने को मजबूर है। यह हमारी संसद की संयुक्त असफलता है। इस ट्वीट के बाद खलबली मची है। विपक्षी दलों के कई बड़े नेताओं ने भी कमेंट किए।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: स्मार्टफोन पाकर विद्यार्थियों के खिल उठे चेहरे