पीलीभीत: वायरल ऑडियो में शुरू हुई जांच, फॉरेस्ट गार्ड से मांगा जवाब

पीलीभीत,अमृत विचार। पीटीआर के जंगल में वन कर्मियों की साठगांठ से हो रहे अवैध शिकार के मामले में दो दिन पहले शिकारी से बातचीत करते हुए का ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें जंगल के भीतर अवैध शिकार और कटान पर गार्ड और शिकारी की बातचीत हो रही थी। इस मामले में टाइगर रिजर्व के अफसरों …
पीलीभीत,अमृत विचार। पीटीआर के जंगल में वन कर्मियों की साठगांठ से हो रहे अवैध शिकार के मामले में दो दिन पहले शिकारी से बातचीत करते हुए का ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें जंगल के भीतर अवैध शिकार और कटान पर गार्ड और शिकारी की बातचीत हो रही थी।
इस मामले में टाइगर रिजर्व के अफसरों ने संज्ञान लेते हुए इस प्रकरण की जांच शुरू करने के साथ फॉरेस्ट गार्ड से जवाब मांगा है। जिसके बाद विभाग में खलबली मच गई है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के महोफ रेंज में हो रहे अवैध शिकार और कटान के मामले में शुक्रवार को शिकारी और फॉरेस्ट गार्ड के साठगांठ करने से जुड़े कुछ ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
जिसमें यह स्पष्ट हो रहा है कि वन कर्मियों की मिलीभगत से जंगल के भीतर शिकार और कटान हो रहा है। मामला वायरल होने के बाद टाइगर रिजर्व कार्यालय में हड़कंप मच गया है। ऑडियो वायरल होने के बाद टाइगर रिजर्व की फजीहत बचाने के लिए डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने जांच शुरू कर दी है।
शनिवार को फारेस्ट गार्ड से उन्होंने स्पष्टीकरण मांगा है। हालांकि ऑडियो पुराना बताया जा रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद फॉरेस्ट गार्ड ही नहीं बल्कि कई अफसरों की गर्दन फंसती नजर आ रही है। डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल का कहना है कि वायरल ऑडियो मामले में फारेस्ट गार्ड से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही इस रेंज से जुड़े लोगों से भी जानकारी की जा रही है। अगर, मामला सही पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें-