पीलीभीत: पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष

पीलीभीत: पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष

पूरनपुर, अमृत विचार। पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों में लाठी-डंडे व धारदार हथियार चलने से कई लोग घायल हो गए। झगड़े को लेकर खलबली मच गई।घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस ने मामले में क्रास रिपोर्ट दर्ज की है।एक अन्य मामले में दो …

पूरनपुर, अमृत विचार। पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों में लाठी-डंडे व धारदार हथियार चलने से कई लोग घायल हो गए। झगड़े को लेकर खलबली मच गई।घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस ने मामले में क्रास रिपोर्ट दर्ज की है।एक अन्य मामले में दो लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

हजारा थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी नवल किशोर का पड़ोस के ही मिठाई लाल से पुरानी रंजिश चल रही है। आरोप है कि वह अपने दरवाजे पर खड़ा था।इसी दौरान मिठाई लाल मौके पर पहुंच गया और गाली गलौज शुरू कर दी।धीरे-धीरे मामले ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्ष के लोग लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर आमने-सामने आ गए।देखते देखते दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार चलने लगे,झगडे को लेकर खलबली मच गई।

दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।हजारा पुलिस ने नवल किशोर की ओर से मिठाई लाल,कन्हैया,सत्य,अरुण कुमार और दूसरे पक्ष के नथनी प्रसाद की ओर से नवल किशोर,हरिश्चंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक अन्य मामले में कबीरगंज निवासी सुरजीत सिंह का गांव के ही राजकुमार से विवाद हो गया।आरोप है कि उसको पीट दिया। बचाने आए सोनू को भी मारपीट कर घायल कर दिया।पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।