एनआरएआई ने अखिल भारतीय बधिर खेल परिषद के साथ एमओयू पर किये हस्ताक्षर

एनआरएआई ने अखिल भारतीय बधिर खेल परिषद के साथ एमओयू पर किये हस्ताक्षर

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने अखिल भारतीय बधिर खेल परिषद के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं जिसके तहत वह बधिर निशानेबाजों के लिये हर स्तर पर टूर्नामेंटों का आयोजन करेगा । ये प्रतिस्पर्धायें जिला, राज्य, क्षेत्र और राष्ट्रीय स्तर पर होंगी और उन्हें आम निशानेबाजों की तरह सारी सुविधायें दी …

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने अखिल भारतीय बधिर खेल परिषद के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं जिसके तहत वह बधिर निशानेबाजों के लिये हर स्तर पर टूर्नामेंटों का आयोजन करेगा । ये प्रतिस्पर्धायें जिला, राज्य, क्षेत्र और राष्ट्रीय स्तर पर होंगी और उन्हें आम निशानेबाजों की तरह सारी सुविधायें दी जायेंगी।

यह एमओयू 2029 तक प्रभावी होगा। इसके तहत पहला आयोजन 24 फरवरी को कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर बधिर निशानेबाजों का राष्ट्रीय ट्रायल होगा । इसके लिये ब्राजील में मई में होने वाले 24वें बधिर ओलंपिक के लिये भारतीय टीम का चयन होगा। एनआरएआई प्रमुख रनिंदर सिंह ने कहा ,” यह गर्व की बात है कि हम इन विशेष एथलीटों को एनआरएआई परिवार में शामिल कर सके । हमें यकीन है कि इस साझेदारी से वे अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन कर सकेंगे ।”

पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…दीपक हुड्डा ने बताया डेब्यू को लेकर उनका क्या सपना था
हरफनमौला दीपक हुड्डा ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के दौरान भारत की कैप विराट कोहली से हासिल करने से उनका बचपन का सपना सच हो गया। उन्होंने वेस्टइंडीज पर दूसरे वनडे में 44 रन से जीत के बाद ‘बीसीसीआई टीवी’ पर सूर्यकुमार यादव से बात करते हुए कहा ,” पहले वनडे में मैने भारत के लिये पदार्पण किया। यह अद्भुत अहसास था। इस टीम का हिस्सा होना बहुत बड़ा सम्मान है।”

ये भी पढ़ें : IPL Mega Auction 2022: दिल्ली कैपिटल्स के कोच प्रवीण ने बताया- नीलामी में क्या होगा प्लान! बोले- फोकस में 7