यूपी में पांचवें चरण का मतदान जारी, सतीश मिश्रा समेत इन वीआईपी ने किया वोट 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण की वोटिंग जारी है। सबसे काम वोटिंग  सुबह नौ बजे तक लखनऊ सीट पर हुई है। वहीँ राजधानी में पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने अपनी पत्नी के साथ मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा सूचना विभाग के निदेशक शिशिर ने परिवार के साथ गोमतीनगर में मतदान किया। उन्होंने आम जनमानस से भी अपील की है की ज्यादा से ज्यादा मतदान में हिस्सा लें।

वहीँ बीएसपी के सीनियर लीडर, पूर्व सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने मतदान के बाद मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूर करें। उन्होंने कहा कि बसपा सभी सीट पर फाइट में है। मोहनलालगंज सीट से प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने भी अपने बूथ पर जाकर किया मतदान। उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं को भारी संख्या में घर से बाहर निकाल कर वोट करने की अपील की। 

ये भी पढ़ें -रायबरेली में बोले BJP प्रत्याशी-वायनाड कितनी दूरी है मुझे नहीं, जिन्हे जाना है वो जाने

संबंधित समाचार