उत्तर कोरिया ने फिर दागीं दो बैलिस्टिक मिसाइल, जापान ने जारी किया इमरजेंसी अलर्ट
प्योंगयांग। उत्तर कोरिया ने कई बार पड़ोसी देश जापान के ऊपर से बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान की चेतावनियों को नजरअंदाज कर उत्तर कोरिया ने फिर से दो बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं। पिछले कुछ दिनों में उत्तर कोरिया की ओर से एक के बाद एक दागी गई मिसाइल को लेकर पड़ोसी …
प्योंगयांग। उत्तर कोरिया ने कई बार पड़ोसी देश जापान के ऊपर से बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान की चेतावनियों को नजरअंदाज कर उत्तर कोरिया ने फिर से दो बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं। पिछले कुछ दिनों में उत्तर कोरिया की ओर से एक के बाद एक दागी गई मिसाइल को लेकर पड़ोसी देश अब अलर्ट हो गए हैं।
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने उत्तर कोरिया की ओर से दागी जा रही मिसाइल को लेकर शनिवार के दिन इमरजेंसी अलर्ट जारी कर दिया। वहीं, दक्षिण कोरिया ने भी इसे लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया की ओर से मिसाइल दागे जाने को उकसावे की कार्रवाई बताया है। अमेरिकी सेना ने इसे लेकर कहा है कि हम सहयोगियों के साथ चर्चा कर रहे हैं। उत्तर कोरिया ने कहा है कि उसने पड़ोसी देशों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।
आपको बता दें कि उत्तर कोरिया ने पांच साल बाद पिछले दिनों जापान के ऊपर से बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी। उत्तर कोरिया की ओर से इसके बाद दो बैलिस्टिक मिसाइल दागी गईं। प्योंगयांग की ओर से हाल के दिनों में किया गया यह सातवां प्रक्षेपण था जिसकी वजह से जापान और दक्षिण कोरिया के साथ ही अमेरिका की भी चिंताएं बढ़ गई हैं। जापान के रक्षा मंत्री तोशिरो इनो के मुताबिक उत्तर कोरिया की ओर से दागी गई दो मिसाइल 100 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंच गई थीं। इसने करीब 350 किलोमीटर दूरी तय की. जापानी रक्षा मंत्री के मुताबिक ये दो मिसाइल छह मिनट के अंतराल पर दागी गई थीं।
ये भी पढ़ें : Sri Lanka: उच्चतम न्यायालय ने दी गोटबाया और महिंदा राजपक्षे खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मंजूरी