आवाजाही ठप : बारिश से छोटी नदियां व नाले उफान पर

आवाजाही ठप : बारिश से छोटी नदियां व नाले उफान पर

अमृत विचार, हमीरपुर । बीते तीन दिनों से लगातार तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। इससे छोटे नदी नाले उफान पर हैं। मौदहा क्षेत्र में पांच मुख्य संपर्क मार्गों पर बने रपटा पुल डूब गए हैं। जिससे तकरीबन 30 गांवों का आवागमन प्रभावित है। गुरदहा प्रधान प्रदीप यादव का कहना है कि श्याम नदी …

अमृत विचार, हमीरपुर । बीते तीन दिनों से लगातार तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। इससे छोटे नदी नाले उफान पर हैं। मौदहा क्षेत्र में पांच मुख्य संपर्क मार्गों पर बने रपटा पुल डूब गए हैं। जिससे तकरीबन 30 गांवों का आवागमन प्रभावित है। गुरदहा प्रधान प्रदीप यादव का कहना है कि श्याम नदी के रपटे के ऊपर से पानी बहने से लोग 15 दिन से गांव से बाहर ही नहीं निकल पा रहे हैं। बेहद आवश्यकता पर लोग 10 किलोमीटर दूर का चक्कर लगाकर कस्बा व अन्य स्थानों पर पहुंच पा रहे हैं।

वहीं चंद्रावल नदी जो लगातार कल से बढ़ रही है और कई निकट के गांव की नीचे वाली बस्तियों के निकट तक पानी पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इस नदी का मुख्य बड़ा मार्ग मौदहा सिसोलर मार्ग 24 गांवों को जोड़ता है। पढ़ोरी के निकट रपटा पुल पर भारी जलभराव होने से पिछले सोमवार से आवाजाही ठप्प है। इससे मौदहा कोतवाली की पढ़ोरी पुलिस चौकी और सिसोलर थाना का सीधे मार्ग से संपर्क टूटा हुआ है। पारा गांव के निकट का सुनार नाला पर बने रपटा पुल के ऊपर से पानी भरा है। जिससे पारा- लदार और हिमौली सहित कई गांवों का आवागमन ठप है।

वहीं इसी गांव के निकट सीहोर नदी का जलस्तर बढ़ने से जहां गांव के अंदर तक की गलियों में पानी पहुंच गया है। नदी पर बने रपटे का कहीं अता पता नहीं है। कुछ मवेशी भी इस पानी की चपेट में आकर बहे हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि किसी जिम्मेदार नहीं की। उधर फत़्तेपुर में नदियों के जलस्तर बढ़ने से यहां के मार्ग डूब गए हैं। किसान नेता पढ़ोरी गांव निवासी शिवपूजन निषाद ने बताया कि इस पूरी बरसात में पहली बार चंद्रावल नदी का यह विकराल रूप देखा जा रहा है। यदि और बारिश होती है तो हालात बिगड़ने में देर नहीं लगेगी। पारा प्रधान उमाशंकर ने बताया कि वह आज मुख्यालय जाने के लिए तैयार हुए, लेकिन मार्ग ठप होने से 20 किलोमीटर दूर ग्योड़ी गांव से कुनेहटा होते हुए मौदहा तक पहुंच सके।

यह भी पढ़ें:- सीतापुर: सरयू नदी का बढ़ा जलस्तर, 15 गांवों के लिए बना मुसीबत, जीवनयापन करना मुश्किल

ताजा समाचार

आजादी के 75 साल बाद गांव के लोगों को नसीब नहीं नदी पर पुल, नाव में सवार होकर भरवलिया बूथ पर पहुंचे मतदाता
अमरोहा : गर्मी से बेहाल लोग, तेज धूप और लू के थपेड़ों से जनजीवन अस्त व्यस्त
कल्याणी नदी पर पुल निर्माण को लेकर मतदाताओं में आक्रोश, मतदान का किया बहिष्कार-मनाने में जुटे अफसर  
पीलीभीत: अयोध्यापुरम के लोगों को सता रही घर बचाने की चिंता, निजी खर्च पर शुरू कराए काम...नासूर बना नाला निर्माण 
आपके शरीर को गर्मी की मार से बचाने में काफी असरदार, पानी से भरपूर यह एक चीज़, कभी नहीं लगेगी लू
पीलीभीत: सप्त सरोवर में 167.90 लाख खर्च, फिर भी सुविधाएं देने में चूक गए जिम्मेदार...चूका में पर्यटकों का लोड कम करने में भी नाकाम