पाकिस्तान : पेशावर में नमाज के दौरान मस्जिद में विस्फोट, 30 लोगों की मौत, 50 घायल

पाकिस्तान : पेशावर में नमाज के दौरान मस्जिद में विस्फोट, 30 लोगों की मौत, 50 घायल

पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर में विस्फोट में 30 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक पेशावर में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद के अंदर धमाका हुआ। इस हादसे में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती …

पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर में विस्फोट में 30 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक पेशावर में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद के अंदर धमाका हुआ। इस हादसे में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल है। ये विस्फोट पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार की एक मस्जिद में हुआ है।

पेशावर पुलिस के मुताबिक, शहर के किस्सा ख्वानी बाजार में दो हमलावरों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की और वहां खड़े पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। इसमें एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई है, जबकि दूसरा पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद मस्जिद में धमाका हुआ।

पीएम इमरान खान ने निंदा की
पेशावर की मस्जिद में हुए ब्लास्ट पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का बयान भी आ गया है। उन्होंने इस हमले की निंदा की है। साथ ही उन्होंने घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के प्रयासों का आदेश जारी कर दिए है। प्रधानमंत्री ने संबंधित अधिकारियों से धमाके पर रिपोर्ट भी मांगी है। पेशावर के मुख्यमंत्री महमूद खान ने भी विस्फोट की निंदा की और पेशावर के पुलिस महानिरीक्षक से रिपोर्ट मांगी।

ये भी पढ़ें : अमेरिकी सीनेट के शीर्ष नेता ने यूक्रेनी सरकार से सीमा पर नस्लीय भेदभाव समाप्त करने का किया आग्रह