मुरादाबाद : पार्टनर से बिना बताए बेचा प्लाट, रकम वापस मांगने पर दी झूठे केस में फंसाने की धमकी

मुरादाबाद : पार्टनर से बिना बताए बेचा प्लाट, रकम वापस मांगने पर दी झूठे केस में फंसाने की धमकी

मुरादाबाद,अमृत विचार। पार्टनर ने बिना बताए एक प्लाट का सौदा कर दिया। मुनाफे की रकम भी पूरी हड़प ली। रकम मांगने पर आरोपी पार्टनर जान से मारने की धमकी देने लगा। एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइंस कोतवाली में आरोपी पार्टनर के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया गया है। मूंढापांडे थाना क्षेत्र …

मुरादाबाद,अमृत विचार। पार्टनर ने बिना बताए एक प्लाट का सौदा कर दिया। मुनाफे की रकम भी पूरी हड़प ली। रकम मांगने पर आरोपी पार्टनर जान से मारने की धमकी देने लगा। एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइंस कोतवाली में आरोपी पार्टनर के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया गया है।

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव दलपतपुर निवासी भानु प्रकाश शर्मा ने बीते दिनों एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। उसका कहना था कि वह प्रापर्टी खरीद-फरोख्त का काम करता है। भानु प्रकाश के अनुसार उसने अपने पार्टनर मानसरोवर कालोनी निवासी रमेश चंद्र के साथ मिलकर आशियाना फेज-2 में सौ वर्ग गज का एक प्लाट 13 लाख रुपये में खरीदा था। जिसमें भानुप्रकाश ने चार लाख रुपये और ढ़ाई लाख रुपये कटघर थाना क्षेत्र के प्रभात मार्केट निवासी नरेंद्र प्रताप ने दिए थे। इस शर्त पर रमेश के नाम प्लाट का बैनामा कराया गया था कि इसे बेंचने के बाद जो मुनाफा होगा, वह सभी में बंटेगा।

भानु प्रकाश का आरोप है कि 31 जनवरी 2019 को आरोपी रमेश चंद्र ने चोरी छिपे प्लाट 28 लाख रुपये में बेच दिया। इसकी जानकारी साझेदार भानु प्रकाश और नरेंद्र प्रताप को नहीं दी। प्लाट बिकने के करीब 9 माह बाद जब भानु प्रकाश को पता चला तो उसने समझौते के अनुसार अपने और नरेंद्र के हिस्से के 14 लाख रुपये मांगे।

आरोप है कि जिस पर रमेश भड़क गया और दोनों के साथ मारपीट करने पर आमादा हो गया। इतना ही नहीं उसने दोनों को झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी। एसएसपी के आदेश के बाद सिविल लाइंस कोतवाली में आरोपी रमेश चंद्र के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : भावनात्मक रिश्ते भूलने की चूक से नाबालिगों की अस्मत लूट रहे दरिंदे