मुरादाबाद : ‘महात्मा गांधी के जीवन आदर्शों व मूल्यों को अपनाने का अवसर मिलना सौभाग्य’

मुरादाबाद : ‘महात्मा गांधी के जीवन आदर्शों व मूल्यों को अपनाने का अवसर मिलना सौभाग्य’

मुरादाबाद,अमृत विचार। मुरादाबाद मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि दो अक्टूबर का दिन महात्मा गांधी के जीवन आदर्शो एवं सिद्धान्तों को अपनाने का सुअवसर प्रदान करता है। यह हम सभी का सौभाग्य है। गांधी केवल एक व्यक्तित्व ही नही अपितु एक विश्वव्यापी प्रांसगिक विचारधारा का नाम है। मंडलायुक्त रविवार को अपने कार्यालय सभागार में …

मुरादाबाद,अमृत विचार। मुरादाबाद मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि दो अक्टूबर का दिन महात्मा गांधी के जीवन आदर्शो एवं सिद्धान्तों को अपनाने का सुअवसर प्रदान करता है। यह हम सभी का सौभाग्य है। गांधी केवल एक व्यक्तित्व ही नही अपितु एक विश्वव्यापी प्रांसगिक विचारधारा का नाम है।

मंडलायुक्त रविवार को अपने कार्यालय सभागार में आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी और शास्त्री के जीवन मूल्यों, विचारधारा एवं सिद्धान्तों को अपनाकर तथा उनकी शिक्षाओं का अनुसरण कर हम अपने देश के इन दोनों महापुरुषों को सच्ची श्रृद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। उन्होंने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया। आयुक्त ने कहा कि महात्मा गांधी के जीवन का क्षण देश सेवा और मानव सेवा में व्यतीत हुआ तथा चरखे, खादी और स्वेदशी के माध्यम से उन्होंने स्वाबलम्बन और श्रम सम्मान की गरिमा को स्थापित किया। आयुक्त ने कहा कि दोनों महान विभूतियों का जीवन अनुकरणीय है।

अपर आयुक्त वित्त पवन कुमार ने कहा कि आज हम महात्मा गांधी की 153 वीं जयन्ती वर्ष समारोह मना रहे हैं और आज के ही दिन देश के दूसरे महानायक देश के प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री की भी जयंती है। उन्होंने बताया कि जिस समय लालबहादुर शास्त्री प्रधानमंत्री थे उस समय देश की जनसंख्या के खाने पीने के लिए अन्न का अभाव था और पडोसी देशो से भी भारत को युद्ध का खतरा था। उन्होंने देश को जय जवान जय किसान का नारा दिया और उसका परिणाम यह हुआ कि आज देश में अन्न की कोई कमी नही है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शशि कुमार, कमिश्नर के वैयक्तिक सहायक संजय शर्मा, शिविर सहायक कुलदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

इसी क्रम में कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी के न्यायालय कक्ष में आयोजित गांधी जयंती समारोह में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण किया। कहा कि गांधी एवं शास्त्री का जीवन एवं व्यक्तित्व अनुकरणीय है तथा उनकी संयमी विशेषता, अपना काम स्वयं करने, स्वच्छता तथा सत्य, अहिंसा एवं ईमानदारी पर आधारित कार्यशैली को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए।

कलेक्ट्रेट में गांधी-शास्त्री जयंती पर कार्यक्रम में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, आलोक वर्मा आदि

हम सभी मिल जुलकर समाज, पर्यावरण, स्वच्छता एवं आत्म विकास की बेहतरी के लिए निरन्तर कार्यशील रहकर इन दोनों महापुरुषों को सच्ची श्रृद्धांजलि दे सकते हैं। 11–15 अगस्त तक आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत पंचायत भवन सभागार में आयोजित प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एडीएम प्रशासन सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि गांधी जी के सत्य व अहिंसा के सिद्धान्त को मानकर संयुक्त राष्ट्र संघ भी दो अक्टूबर को अहिंसा दिवस के रुप में मनाता है। गांधी का सिद्धांत पूरे विश्व में अनुकरणीय है। अपर जिलाधिकारी नगर आलोक कुमार वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट एमपी सिंह ने कहा कि दोनों महापुरुषों का जीवन दर्शन विश्व के लिए मार्गदर्शन है।

ये भी पढ़ें:- रायबरेली पुलिस ने बरामद किए 15 लाख रुपए के खोए हुए मोबाइल फोन