मुरादाबाद: सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हस्तशिल्प क्षेत्र को दिया मदद का भरोसा

मुरादाबाद: सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हस्तशिल्प क्षेत्र को दिया मदद का भरोसा

मुरादाबाद, अमृत विचार। ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार, महासचिव अवधेश अग्रवाल आदि ने मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्ट एसोसिएशन प्रेसिडेंट दिल्ली फेयर आटम को लेकर सहकारिता व गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री ने हस्तशिल्प क्षेत्र को मदद का भरोसा जताया। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने …

मुरादाबाद, अमृत विचार। ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार, महासचिव अवधेश अग्रवाल आदि ने मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्ट एसोसिएशन प्रेसिडेंट दिल्ली फेयर आटम को लेकर सहकारिता व गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री ने हस्तशिल्प क्षेत्र को मदद का भरोसा जताया। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने भी निर्यातकों की बात रखी।

महासचिव अवधेश अग्रवाल ने सहकारिता मंत्री को निर्यातकों, हस्तशिल्पियों की समस्या व चुनौती की जानकारी दी। उनसे इंट्रेस्ट एक्वालिसशन योजना के तहत 5% सब्सिडी दिलवाने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की। बताया कि निर्यातकों के हित के लिए वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात कर अपनी समस्या रखी है। इस पर अमित शाह ने निर्यात बढ़ाने और हस्तशिल्प आर्टिजन्स के विकास के हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। पदाधिकारियों ने 14-18 अक्टूबर तक होने वाले फेयर के लिए निमंत्रण भी दिया।

कहा कि ईपीसीएच एक नोडल एजेंसी की वजह से देश दुनिया में हस्तशिल्प के निर्यात को बढ़ावा देता है। उच्च गुणवत्ता वाले हस्तशिल्प वस्तुओं और सेवाओं के विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता के रुप में विदेशों में भारत की बेहतर छवि को सामने रखता है। निर्यातकों ने बताया कि 2021-22 के दौरान हस्तशिल्प निर्यात 33253.00 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ। जबकि पिछले वर्ष की तुलना में रुपये के संदर्भ में 29.49% और डॉलर की दृष्टि से 28.90% की वृद्धि हुई है।

ये भी पढ़ें:- हल्द्वानी: ज्योतिषाचार्या मंजू जोशी को बरेली में पर्वतीय सांस्कृतिक समाज ने किया सम्मानित