America: विस्कॉन्सिन में गुरुद्वारे पर हुए हमले की 10वीं बरसी पर स्मारक सभा का किया आयोजन

America: विस्कॉन्सिन में गुरुद्वारे पर हुए हमले की 10वीं बरसी पर स्मारक सभा का किया आयोजन

वाशिंगटन। विस्कॉन्सिन में गुरुद्वारे पर हुए हमले की 10वीं बरसी के मौके पर पिछले सप्ताह हुई स्मृति सभा में अमेरिकी सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने भाग लिया था। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। पांच अगस्त 2012 को श्वेतों को श्रेष्ठ मानने वाले एक व्यक्ति ने विस्कॉन्सिन के ओक क्रीक में …

वाशिंगटन। विस्कॉन्सिन में गुरुद्वारे पर हुए हमले की 10वीं बरसी के मौके पर पिछले सप्ताह हुई स्मृति सभा में अमेरिकी सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने भाग लिया था। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पांच अगस्त 2012 को श्वेतों को श्रेष्ठ मानने वाले एक व्यक्ति ने विस्कॉन्सिन के ओक क्रीक में स्थित गुरुद्वारे के अंदर हमला कर दिया था, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। हमले में घायल हुए एक व्यक्ति की 2020 में मौत हो गई थी। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता से संबंधित अमेरिकी दूत राशद हुसैन ने ओक क्रीक पहुंचकर घटना की 10वीं बरसी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया था।

मंत्रालय ने कहा कि कार्यक्रम में 2012 के हमले के पीड़ितों को याद किया गया और सिख समुदाय के प्रति एकजुटता प्रकट की गई। इसमें संघीय और राज्य सरकार के प्रतिनिधियों,नागरिक संगठनों के सदस्यों और धार्मिक नेताओं ने हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें:- क्या ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल ऋषि सुनक के लिए जाति एक मुद्दा है?

ताजा समाचार