मेरठ: इलाज के दौरान बीडीएस छात्रा की मौत, लाइब्रेरी की चौथी मंजिल से लगाई थी छलांग, जानें मामला

मेरठ: इलाज के दौरान बीडीएस छात्रा की मौत, लाइब्रेरी की चौथी मंजिल से लगाई थी छलांग, जानें मामला

मेरठ। यूपी के मेरठ जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक निजी मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी की चौथी मंजिल से कूदने वाली बीडीएस की छात्रा की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। इस हादसे की मेडिकल स्टाफ ने परिजनों और पुलिस को दी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए …

मेरठ। यूपी के मेरठ जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक निजी मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी की चौथी मंजिल से कूदने वाली बीडीएस की छात्रा की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। इस हादसे की मेडिकल स्टाफ ने परिजनों और पुलिस को दी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। खबरों के मुताबिक छात्रा को अपने ही सहपाठी के थप्पड़ मरने से नाराज होकर लाइब्रेरी की चौथी मंजिल से कूद गई थी। वहीं थप्‍पड़ मारने वाले छात्र को गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

जानकारी के मुताबिक लिसाड़ी गेट क्षेत्र निवासी छात्रा जानी क्षेत्र में एक निजी मेडिकल कॉलेज में बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। छात्रा का 19 अक्टूबर को कॉलेज में साथ पढ़ने वाले छात्र से विवाद हो गया था। छात्र ने उसे थप्पड़ मार दिया था। इससे आहत होकर छात्रा लाइब्रेरी की छत पर पहुंच गई और चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। छात्रा को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था।

जिंदगी के लिए दो दिन तक छात्रा जद्दोजहद करती रही और शुक्रवार दोपहर उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को ही आरोपी सिद्धांत को गिरफ्तार कर लिया था और जेल भेज दिया था। एसपी देहात केशव कुमार ने छात्रा की मौत की पुष्टि की है। छात्रा के पिता ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं धाराएं बढ़ाने की भी मांग की गई।

यह भी पढ़ें:-मेरठ में बड़ा हादसा: हस्तिनापुर में भीमकुंड घाट पर गंगा में डूबी नाव, छह लापत, रेसक्यू जारी

ताजा समाचार

Ganga Saptami 2024: आज है गंगा सप्तमी, इन चीजों का करें दान...जल्द होगा भाग्योदय
बाराबंकी: 138 सेक्शन केंद्रीय सशस्त्र बल के हवाले होंगे मतदान केंद्र, 32 सेक्शन सीएपीएफ समेत 4529 पुलिसकर्मी ड्यूटी में तैनात
घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 225.92 अंक चढ़कर 73,002.05 अंक पर पहुंचा
Narendra Modi nomination Live: मोदी के नामांकन में पहुंचे चिराग पासवान, कहा- जो लक्ष्य प्रधानमंत्री ने हमें सौंपा है उसे हम प्राप्त करेंगे
प्रयागराज: सीबीएससी बोर्ड परीक्षा में 78.25 फीसदी छात्रों ने मारी बाजी  
हापुड़ में भीषण सड़क हादसा: ट्रक से टकराई कार, छह लोगों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर