मथुरा: आपस में भिड़े दो सांड, अलवर के श्रद्धालु घायल, छह की हालत गंभीर

मथुरा: आपस में भिड़े दो सांड, अलवर के श्रद्धालु घायल, छह की हालत गंभीर

मथुरा, अमृत विचार। श्रीकृष्ण के बडे भाई बलदाऊ की नगरी बल्देव में मुख्य बाजार में गुरुवार ती सुबह दो सांडों में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में सांडों का तो कुछ नहीं हुआ जबकि अलवर के एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। इनमें से गंभीर हालत वाले श्रद्धालुओं को स्थानीय सामुदायिक केंद्र से मथुरा …

मथुरा, अमृत विचार। श्रीकृष्ण के बडे भाई बलदाऊ की नगरी बल्देव में मुख्य बाजार में गुरुवार ती सुबह दो सांडों में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में सांडों का तो कुछ नहीं हुआ जबकि अलवर के एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। इनमें से गंभीर हालत वाले श्रद्धालुओं को स्थानीय सामुदायिक केंद्र से मथुरा के जिला अस्पताल रैफर किया है।

श्रावण मास में दाऊजी दर्शन करने के लिए विभिन्न प्रदेशों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। पुराने बस अड्डे से आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित दाऊजी मंदिर है। यहां श्रद्धालु पैदल ही दर्शन करने के लिए जाते हैं। गुरूवार को राजस्थान के अलवर जिले से सुबह एक बस में 30 के करीब श्रद्धालु बल्देव पहुंचे। श्रद्धालु दाऊजी दर्शन के लिए जा रहे थे कि दाऊजी गौशाला के समीप दो सांडों में मुठभेड़ हो गई।

जिससे स्थानीय लोगोंं और श्रद्धालुओं में अफरा तफरी मच गई। सांडों की चपेट में आने से राजस्थान के अलवर जिले के ग्राम गुजरवास निवासी भूदल देवी, सुरजो, रेषमा, लक्ष्मी, कविता काफी गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं को भी चोट पहुंची है। सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने अमीरपुर स्थित डोरीलाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।

प्रत्यक्षदर्शी कानू मोदी व पिंटू व्यास ने बताया कि सांडों की लड़ाई में श्रद्धालु तो घायल हुए ही हैं आसपास लगी दुकानों में हजारों रुपये कीमत का प्रसाद खराब हो गया। अमीरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. राहुल सिंह ने बताया कि सुबह 7 से 8 श्रद्धालु अस्पताल आये थे, जिनको सामान्य इलाज तो यहां दे दिया था, लेकिन काफी गभीर चोट होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल मथुरा रैफर कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- मथुरा: थोड़ी देर की बारिश में खुली एनएचएआई के कार्यों की पोल, टाउनशिप के पास हाईवे पर हुआ जलभराव