मथुरा: नगर निगम ने शुरू किया विशेष अभियान, अब हरियाली के साथ स्वच्छ पेयजल का भी दिया जाएगा ध्यान

मथुरा: नगर निगम ने शुरू किया  विशेष अभियान, अब हरियाली के साथ स्वच्छ पेयजल का भी दिया जाएगा ध्यान

मथुरा। नगर विकास मंत्री एके शर्मा की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत स्थानीय निकाय क्षेत्रों को साफ सुथरा एवं हरियाली युक्त बनाने के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को मेयर डॉक्टर मुकेश आर्य बंधु एवं नगर आयुक्त अनुनय झा ने वृंदावन जोन में नालों की सफाई स्वच्छता के …

मथुरा। नगर विकास मंत्री एके शर्मा की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत स्थानीय निकाय क्षेत्रों को साफ सुथरा एवं हरियाली युक्त बनाने के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन सक्रिय हो गया है।

शुक्रवार को मेयर डॉक्टर मुकेश आर्य बंधु एवं नगर आयुक्त अनुनय झा ने वृंदावन जोन में नालों की सफाई स्वच्छता के संदेश देते हुए वॉल पेंटिंग का शुभारंभ किया। साथ ही 100 फुटा तिराहा पर बनाए गए सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण भी किया गया।

मेयर डॉ मुकेश आर्य बंधु ने बताया कि नगर विकास मंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगर निगम क्षेत्र को साफ सुथरा एवं हरियाली युक्त बनाने समेत गर्मी के सीजन में पेयजल की समस्या से निदान के निर्देश दिए हैं जिसके तहत सड़कों की मरम्मत, प्रमुख मार्गों के दोनों और एवं डिवाइडर पर पौधरोपण कराने की शुरुआत की जा रही है।

इस अवसर पर पार्षद पवन यादव, ठाकुर लीलाधर सिंह, जय शर्मा, हेमंत भारती, पार्षद प्रतिनिधि उत्तम बघेल, अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र तिवारी, एक्सईएन सिविल एसएस मिश्रा, चीफ इंजीनियर राजवीर सिंह, जेडएसओ एसएस यादव, जेई इरशाल अहमद, कर अधीक्षक एसके गुप्ता, कार्यालय प्रभारी श्रीगोपाल वशिष्ठ, एसआई सुभाष चंद, गोपाल प्रसाद शर्मा, मुकेश शर्मा, पवन शर्मा, राजकुमार, विपिन कुमार, भरत सिंह, शिवम श्रीवास्तव, मोनू कुरैशी आदि उपस्थित थे।

पढ़ें- लखनऊ: सरकार ने स्वच्छता मिशन की तर्ज पर जल संरक्षण को भी जन आंदोलन बनाने की तैयारी की

ताजा समाचार

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी कौशाम्बी, बांदा और फतेहपुर के प्रत्याशियों के समर्थन में आज करेंगे जनसभा...सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
आगरा में नर्सिंग छात्रा ने की खुदकुशी,जांच में जुटी पुलिस
Lok Sabha Election 2024: फतेहपुर में PM मोदी की सुरक्षा को चप्पे-चप्पे पर खाकी तैनात...दूसरे जनपदों से भी पहुंची पुलिस फोर्स
घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से हुए हादसे के आरोपी को लाया गया मुंबई, अदालत में किया जाएगा पेश 
दिल्ली पुलिस का एक्शन, अंधाधुंध फायरिंग करने वाले हिमांशु भाऊ गैंग का शूटर एनकाउंटर में ढेर
लखीमपुर खीरी: विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या का आरोप